ज्योति मल्होत्रा मामले में नया मोड़ आया है, जिसमें एनआईए (NIA) उसे पहलगाम ले जाने की संभावना पर जांच कर रही है। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हिसार की न्यू अग्रसेन कॉलोनी निवासी और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) से जांच एजेंसियों ने पूछताछ का दायरा बढ़ा दिया है। एनआईए ज्योति के पहलगाम जाने और उसके बाद पाकिस्तान दौरे को लेकर सख्त सवाल-जवाब कर रही है, जबकि अन्य जांच एजेंसियां भी अपनी अलग-अलग तहकीकात कर रही हैं।
पूछताछ के दौरान सामने आया है कि मार्च में यानी पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पहले ज्योति ने पाक हाई कमीशन के अधिकारी दानिश से मुलाकात की थी। इसके बाद दोनों के बीच लगातार चैटिंग होती रही। हालांकि, अभी तक मोबाइल और लैपटॉप के डेटा की रिपोर्ट जांच एजेंसियों के पास नहीं आई है, लेकिन कई ठोस साक्ष्य भी हाथ लगे हैं। आरोपित को आगामी वीरवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
पुलिस की जानकारी के अनुसार, ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारियों से नियमित बातचीत होती रही है। पूछताछ में वह बार-बार यह कहती रही है कि उसने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को कोई संवेदनशील या संदिग्ध जानकारी नहीं दी है। जांच एजेंसियां लगातार उससे पूछताछ कर रही हैं।
एनआईए की मंशा है कि ज्योति को पहलगाम ले जाकर उस समय वहां हुए आतंकी हमले से जुड़े तथ्यों की जांच की जाए। फिलहाल, ज्योति से हिसार में ही पूछताछ चल रही है। उसके रिमांड खत्म होने के बाद उसे फिर अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से पुलिस या जांच एजेंसियां उसे फिर से रिमांड पर ले सकती हैं।
You may also like
वॉर 2 में कियारा आडवाणी की बिकिनी पर कमेंट करना राम गोपाल वर्मा को पड़ा महंगा, फैंस ने लगी दी क्लास..
कोरोना फिर कर रहा वापसी? इन 3 राज्यों में सबसे तेज़ बढ़े मामले
कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय ने लूटा मजमा, रेड कार्पेट पर अपनी पहली झलक ने ..
Assam News: टीचर के साथ पत्नी को देख चढ़ा पति का पारा, 10 साल के बेटे के सामने दोनों को मार डाला
सरकार की नई पेंशन योजनाएं: विधवाओं, दिव्यांगों और वृद्धों के लिए राहत