दोस्तो दुनिया की किसी भी महिला के लिए मॉ बनना दुनिया का सबसे बड़ा सुख है, फिर चाहे वो आम महिला हो या फिर बॉलीवुड की कोई अभिनेत्री हो, बॉलीवुड में भी ऐसी कई अभिनेत्रियों के उदाहरण हैं जिन्होंने 40 की उम्र के बाद मातृत्व का आनंद लिया। जो यह दर्शाता है कि मातृत्व को अपनाने में उम्र कोई बाधा नहीं है, आइए जानते हैं इनके बारे में -

कैटरीना कैफ़
फ़िलहाल, कैटरीना कैफ़ अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं। अपनी खूबसूरती और फिटनेस के लिए मशहूर यह अभिनेत्री 42 साल की उम्र में मातृत्व को अपनाने वाली हैं।
करीना कपूर खान
बेबो के नाम से मशहूर करीना कपूर खान ने 40 साल की उम्र में अपने दूसरे बेटे जेह का स्वागत किया।
नेहा धूपिया
अभिनेत्री नेहा धूपिया भी 40 साल की उम्र में दूसरी बार माँ बनीं। उन्होंने अपने बेटे गुरिक को जन्म दिया और अब भी अपने अभिनय प्रोजेक्ट्स और पारिवारिक ज़िम्मेदारियों को बखूबी निभा रही हैं।

बिपाशा बसु
बिपाशा बसु ने 43 साल की उम्र में अपनी बेटी देवी को जन्म देकर मातृत्व का आनंद लिया। बिपाशा और उनके पति करण सिंह ग्रोवर अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बच्ची के साथ मनमोहक पल साझा करते हैं,
फ़राह ख़ान
प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फ़राह ख़ान ने आधुनिक मातृत्व की एक सशक्त मिसाल कायम की है। उन्होंने 43 साल की उम्र में आईवीएफ़ तकनीक के ज़रिए तीन बच्चों को जन्म दिया।
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [TV9hindi]
You may also like
बारिश के मौसम में साँपों को रखना` है घर से दूर? तो करें इस चीज़ का छिड़काव, कौसों दूर भागेंगे सांप
फिलीपींस में भूकंप से अब तक 72 लोगों की मौत
तमिलनाडु: महिषा सूरसम्हारम उत्सव के लिए कड़ी सुरक्षा, लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना
फराह खान ने बताया, 'गफूर' गाना सिर्फ एक दिन में किया शूट
वेस्टइंडीज सीरीज में उप-कप्तानी मिलने की जानकारी नहीं थी : रवींद्र जडेजा