बीजिंग, 31 जुलाई . चीनी साइबरस्पेस प्रशासन ने राष्ट्रीय सूचनाकरण विकास रिपोर्ट (2024) जारी की. इसमें कहा गया है कि नई पीढ़ी की संचार प्रौद्योगिकियों के अनुसंधान और विकास में नई उपलब्धियां हासिल हुई हैं. वर्ष 2024 के अंत तक चीन में 300 से अधिक शहरों में 5जी-ए नेटवर्क कवरेज हासिल किया गया है.
बताया जाता है कि 5जी-ए यानी 5जी-एडवांस्ड है, जिसे 5.5जी नेटवर्क के नाम से भी जाना जाता है. यह 5जी का उन्नत संस्करण है. 5जी की तुलना में 5जी-ए की गति अचानक 10 गुना तेज हो गई.
इसके अलावा, 5जी-ए सेंटीमीटर स्तर की स्थिति सटीकता भी प्राप्त कर सकता है. इससे डेटा ट्रांसमिशन का विलंब समय बहुत कम होगा. अब चीन के 31 प्रांतों में 5जी-ए परीक्षण नेटवर्क तैनात हो चुका है. इसके तहत 5 करोड़ उपयोगकर्ताओं को समर्थन मिलने की उम्मीद है.
वहीं, 5जी-ए संचार, धारणा, कंप्यूटिंग और अन्य क्षमताओं को एकीकृत करता है. निम्न-ऊंचाई वाली अर्थव्यवस्था और स्वायत्त ड्राइविंग आदि क्षेत्रों में इसका व्यापक प्रयोग है.
5जी-ए तकनीक के विकास के चलते भविष्य में अंतरिक्ष कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म और प्रौद्योगिकी संवर्धन प्लेटफॉर्म अधिक परिपक्व होगा और मस्तिष्क-कंप्यूटर इंटरफेस जैसी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों के लिए भी मजबूत समर्थन प्रदान किया जाएगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post चीन में 5जी-ए के विकास में नई प्रगति appeared first on indias news.
You may also like
CSIR-UGC NET जून 2025 उत्तर कुंजी जल्द ही जारी होने की संभावना
HD Deve Gowda: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते रेवन्ना रेप केस में दोषी करार, कल सुनाई जाएगी सजा
विजय बैंसला का चेतावनी भरा ऐलान! 8 अगस्त के बाद सड़क पर उतरेगा समाज, जाने इस बार क्या है आन्दोलन की वजह ?
बलात्कार मामले में प्रज्वल रेवन्ना दोषी करार, काेर्ट कल सुनाएगी सजा
RVNL Recruitment 2025: आरवीएनएल में निकली कई पदों पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन