Kanpur, 31 अक्टूबर . सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर Kanpur में आयोजित कार्यक्रम में BJP MP दिनेश शर्मा ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में पूरा India एकजुट है.
के साथ बातचीत में BJP MP ने कहा कि आज बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर नागरिक इस भावना के साथ सड़कों पर निकला है कि जाति, क्षेत्र, धर्म या भाषा के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए. हम ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की ओर बढ़ रहे हैं. पूरे देश में कार्यकर्ता और नेता पहुंचे हैं. Kanpur में हजारों लोगों का हुजूम है. लोग पीएम मोदी के साथ खड़े हैं. ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के साथ पूरी दुनिया खड़ी है.
उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने संकल्प लिया है कि India 2047 तक विकसित राष्ट्र बनेगा. इसकी कल्पना आज पूरे देश में दिखाई दे रही है.
एक social media पोस्ट में BJP MP ने लिखा कि 15 अगस्त, 1947 को अंग्रेजों ने India को स्वाधीन तो कर दिया पर जाते हुए वे गृहयुद्ध एवं अव्यवस्था के बीज भी बो गए.
उन्होंने India के 600 से भी अधिक रजवाड़ों को India में मिलने या न मिलने की स्वतंत्रता दे दी. अधिकांश रजवाड़े तो India में स्वेच्छा से मिल गए पर कुछ आंख दिखाने लगे. ऐसे में जिसने उन्हें India में मिलाने का काम किया, उन्हें हम लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम से जानते हैं.
पोस्ट में लिखा है कि 1926 में वल्लभभाई की भेंट गांधी जी से हुई और फिर वे भी स्वाधीनता आंदोलन में कूद पड़े. उन्होंने बैरिस्टर वाली अंग्रेजी वेशभूषा त्याग दी और स्वदेशी रंग में रंग गए. बारडोली के किसान आंदोलन का सफल नेतृत्व करने के कारण गांधी जी ने इन्हें ‘सरदार’ कहा. फिर तो यह उपाधि उनके साथ ही जुड़ गई. सरदार पटेल स्पष्ट एवं निर्भीक वक्ता थे. यदि वे कभी गांधी जी से असहमत होते, तो उसे भी साफ कह देते थे. वे कई बार जेल गए. 1942 के ‘India छोड़ो आंदोलन’ के लिए उन्हें तीन वर्ष की सजा हुई. आजादी के बाद उन्हें उप Prime Minister तथा गृहमंत्री बनाया गया.
पोस्ट में आगे लिखा कि उनकी स्मृति में केवड़िया (Gujarat) में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाई गई. यह स्थान एक दर्शनीय पर्यटन स्थल और श्रद्धा केंद्र बन गया है. आज का दिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like
 - मध्य प्रदेश के 70वें स्थापना दिवस पर जिलों में होंगे भव्य आयोजन
 - धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा का 150 वाँ जन्म वर्ष : सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले
 - राजस्थान के शीतला माता मंदिर के अद्भुत रहस्य
 - उद्देश्य, संयम और निरंतर प्रयास से ही पूरा होगा विकसित भारत का लक्ष्यः एडमिरल त्रिपाठी
 - भाजपा सांसद अनिल बलूनी के आवास पर आयोजित लोकपर्व 'इगास' में शामिल हुए अमित शाह




