पटना, 25 अप्रैल . बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहलगाम के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने वाले बयान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि पूरा देश गमगीन है और ऐसे आतंकवादियों को चुन-चुन कर मारना चाहिए, जिन्होंने पहलगाम में बेगुनाह लोगों की जान ली.
बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने से बात करते हुए कहा, “देश इस घटना से पूरी तरह से मर्माहत है. चाहे वह किसी भी जाति या धर्म का हो, उसके मन में इस घटना को लेकर पीड़ा है. कई अपने-अपने परिवार के साथ वहां गए थे, लेकिन उन लोगों को उनके घर वालों के सामने ही मार दिया गया है. पूरा देश मर्माहत है और ऐसे आतंकवादियों को चुन-चुन कर मारना चाहिए.”
विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे पर सवाल उठाए जाने को लेकर अशोक चौधरी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, “विपक्ष की मानसिकता घटिया है. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या वह यही चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की तरह मौन बैठे रहते. देश चाहता है कि प्रधानमंत्री मोदी इस तरह की घटना पर कार्रवाई करें और इसलिए वह अपनी भूमिका को अच्छे से निभा रहे हैं. जब पीएम मोदी सऊदी अरब के दौरे पर थे तो हमले की घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद भारत लौट आए. साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जम्मू-कश्मीर भेजा गया. इसके अलावा, पहलगाम आतंकी हमले पर हाई लेवल मीटिंग भी की गई.”
उन्होंने आगे कहा, “यह बात सत्य है कि जब से नरेंद्र मोदी इस देश के प्रधानमंत्री बने हैं, तब से आतंकवाद की घटनाएं कम हुई हैं. जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद टूरिस्टों की संख्या में इजाफा हुआ है और इस साल अब तक 25 लाख टूरिस्ट जा चुके हैं. पहली बार ऐसा है कि पूरे कश्मीर के लोग समझ रहे हैं कि इस घटना के जरिए उनके रोजगार को खत्म करने की साजिश रची गई. 40 साल बाद कश्मीर पहली बार बंद हुआ है.”
मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव के सीएम बनने के दावे को मुंगेरीलाल के हसीन सपने करार दिया. उन्होंने कहा, “वह मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं और अभी राज्य में सीएम पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है, इसलिए न कांग्रेस को चिंता करने की जरूरत है और न ही तेजस्वी यादव को चिंता करनी चाहिए. बिहार की राजनीति में जब तक नीतीश कुमार जिंदा हैं, उन्हें एक्स्ट्रा प्लेयर ही बनकर रहना होगा.”
–
एफएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
फॉर्म भले खराब हो, रिकॉर्ड मोहम्मद शमी के नाम! पारी की पहली गेंद पर बनाया अनोखा रिकॉर्ड
छात्रों ने परीक्षा में पास होने के लिए चिपकाए 500 रुपये के नोट, एक साल का बैन
बाराबंकी में पति ने पत्नी के मायके से लौटने पर की आत्महत्या
जीआई-पीकेएल : तमिल लायंस और पंजाबी टाइगर्स सेमीफाइनल में, टॉप 4 की जंग और हुई रोमांचक
ग्वालियर: शहर में छह दिन बाद पारा फिर पहुंचा 43 डिग्री के पार