वाराणसी, 21 सितंबर . देश में 22 सितंबर से GST स्लैब में हुए सुधार की नई दरें लागू होंगी. इससे पहले पीएम मोदी ने Sunday को देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए संबोधित किया. उन्होंने देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए इन सुधारों को बचत उत्सव करार दिया और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की अपील की. पीएम मोदी के संबोधन से उत्तर प्रदेश के वाराणसी, शाहजहांपुर और अमेठी में लोगों में उत्साह देखा गया.
वाराणसी में लोगों ने मिठाइयां बांटकर खुशी जाहिर की, जबकि अन्य शहरों में व्यापारियों और आम नागरिकों ने इस कदम को राहतकारी बताया.
वाराणसी के स्थानीय निवासी राम गोपाल सिंह एक व्यापारी हैं. उन्होंने कहा कि मैं Prime Minister मोदी को धन्यवाद देता हूं. GST स्लैब में कमी देश के लिए गर्व की बात है. इससे रोजमर्रा की चीजों पर टैक्स बचेगा और सभी को लाभ होगा. हम निश्चित रूप से बचत उत्सव मनाएंगे.
अमित सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के GST सुधारों से हर परिवार को बचत होगी. पहले इनकम टैक्स में छूट दी, अब GST में कमी की. यह आम लोगों के लिए बहुत बड़ी राहत है.
दिनेश ने रियल एस्टेट सेक्टर पर GST सुधार के प्रभाव का जिक्र करते हुए कहा कि यह सुधार रियल एस्टेट के लिए भी राहतकारी है. 25 से 30 हजार रुपए मासिक कमाने वाले लोग अब घर खरीदने के बारे में सोच सकते हैं. आम नागरिकों को इससे बड़ी राहत मिली है.
शरद, जो एक किसान का बेटा है, ने उत्साह जताते हुए कहा कि यह हमारे लिए महाबचत उत्सव है. मैं महीने में 40 हजार रुपये कमाता हूं, और इस सुधार से मुझे सबसे ज्यादा लाभ होगा. मैं पीएम मोदी का आभार व्यक्त करता हूं. सोनी ने कहा कि सर्विस क्लास के लोगों के लिए यह बहुत फायदेमंद है. हमें भी बचत होगी.
शाहजहांपुर और अमेठी में भी हर्षोल्लास देखने को मिला.
शाहजहांपुर के एक स्थानीय निवासी ने कहा कि Prime Minister मोदी ने सबके फायदे की बात की. लगभग हर चीज पर GST कम कर दिया गया है, जिससे व्यापारी बहुत उत्साहित हैं और हम भी खुश हैं. अमेठी में व्यापार मंडल से जुड़े अखिलेश कुमार शुक्ला ने कहा कि हम Prime Minister मोदी के बहुत आभारी हैं. GST सुधारों से व्यापार को और बढ़ावा मिलेगा.
–
डीकेएम/डीकेपी
You may also like
शारदीय नवरात्र: सातवें दिन मां कालरात्रि के दरबार में श्रद्धालुओं ने लगाई हाजिरी
नकली या असली केसर? अब जानिए घर बैठे इन 5 आसान तरीकों से
Health Tips- दिमाग को तेज करने के लिए किस चीज का करें सेवन, बादाम या अखरोट
Egg Freezing – क्या आपको पता हैं कि एग फ्रीजिंग में कितना खर्चा होता है, आइए जानें
डायटिशियन भी मानते हैं इसे सुपरफूड, जानें फाइबर से भरपूर इस सब्जी के चमत्कारी लाभ