लद्दाख, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran News). लद्दाख के सियाचिन ग्लेशियर में मंगलवार को भीषण हिमस्खलन ने सेना की एक पोस्ट को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में भारतीय सेना की महार रेजिमेंट के तीन जवान शहीद हो गए, जिनमें से दो अग्निवीर थे.
जानकारी के अनुसार जवान करीब पांच घंटे तक बर्फ के नीचे दबे रहे. इसके बाद बचाव दल ने कड़ी मशक्कत कर उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तीनों की जान नहीं बचाई जा सकी. सेना ने बताया कि इस हादसे में एक आर्मी कैप्टन भी फंस गए थे, हालांकि उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया.
सेना की विशेष टीमें तुरंत सक्रिय हो गईं और राहत-बचाव कार्य जारी है. बचाव कार्य को और तेज करने के लिए लेह और उधमपुर से अतिरिक्त दल भी बुलाए गए हैं.
गौरतलब है कि सर्दियों के दौरान सियाचिन और लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन की घटनाएं आम हैं. सियाचिन दुनिया का सबसे ऊंचा युद्धक्षेत्र है, जहां भारतीय सैनिक माइनस 60 डिग्री तापमान, बर्फीली हवाओं और ऊंची बर्फ से ढकी चोटियों के बीच डटे रहते हैं. अब तक यहां कठोर मौसम और प्राकृतिक आपदाओं के कारण एक हजार से ज्यादा सैनिक शहीद हो चुके हैं.
You may also like
हमास के बंधकों की रहाई का मामला, नई सूची में नेपाल के विपिन जोशी का नाम भी शामिल
बलरामपुर का अवराझरिया प्राकृतिक सौंदर्य और आस्था का अद्भुत संगम
PM Ujjwala Yojana: फ्री गैस सिलेंडर की सौगात, E-KYC न कराया तो पछताएंगे!
साप्ताहिक राशिफल 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2025 तक
जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनाव : भाजपा ने घोषित किए तीन उम्मीदवारों के नाम