नई दिल्ली, 20 मई . दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मंगलवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण की नई आवास योजना – ‘अपना घर आवास योजना 2025’ शुरू की. इस योजना के तहत लोकनायकपुरम, सिरसपुर और नरेला में फ्लैट बेचे जाएंगे.
ये फ्लैट ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी सहित विभिन्न श्रेणियों में उपलब्ध हैं. यह योजना सभी के लिए खुली है. 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के भारतीय नागरिकों को ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर समावेशी और आकर्षक घर खरीदने का अवसर प्रदान करती है.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ‘अपना घर आवास योजना 2025’ जनवरी 2025 में शुरू की गई डीडीए सबका घर आवास योजना 2025 और डीडीए श्रमिक आवास योजना 2025 की सफलता का परिणाम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के विजन के अनुरूप, एलजी ने घर खरीदारों की मदद के लिए डीडीए द्वारा कई अभिनव उपाय शुरू किए हैं.
बयान में कहा गया कि वेबसाइट पर सिंगल-विंडो पूछताछ प्रणाली, खरीदारों को निर्बाध सूचना प्रसार और खरीदार को सभी संपत्ति-संबंधी और स्वामित्व दस्तावेज सौंपने जैसी पहलों ने डीडीए में जनता के विश्वास और भरोसे में काफी सुधार किया है.
नवाचार की कहानी को और आगे बढ़ाते हुए, एलजी ने डीडीए आवास योजनाओं के लिए विकसित एक समर्पित चैट-बॉट सेवा भी शुरू की. यह चैट-बॉट 24X7 नागरिक सहायता, बेहतर संचार और सार्वजनिक पारदर्शिता के साथ बेहतर खरीदार अनुभव के लिए जनता को कई लाभ प्रदान करता है, जो आवास योजनाओं, आवेदनों और आवंटन प्रश्नों पर चौबीसों घंटे सहायता प्रदान करता है.
एक दशक से अधिक समय तक घाटे में रहने के बाद, डीडीए ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंत में 1,371 करोड़ रुपए का प्रभावशाली मुनाफा दर्ज किया है. इस वर्ष का भारी अधिशेष मुख्य रूप से विभिन्न स्थानों पर सभी श्रेणियों में आवास इकाइयों की अभूतपूर्व बिक्री के कारण है.
कई परियोजनाओं के साथ, एलजी ने नरेला उपनगर में नागरिक बुनियादी ढांचे पर महत्वपूर्ण जोर दिया है. सभी विश्वविद्यालय परिसरों, प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय खेल परिसर, संस्थानों, न्यायालय परिसर, पुलिस व्यवस्था और बेहतर कनेक्टिविटी के साथ आने वाले शिक्षा-हब ने नरेला को खरीदारों का पसंदीदा विकल्प बनाने में उत्प्रेरक की भूमिका निभाई है.
इनके अलावा, दिल्ली मेट्रो के रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर की आधारशिला रखने से भी इसके स्थानीय लाभ में वृद्धि हुई है.
–
पीएसके/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
Moto G34: किफायती 5G स्मार्टफोन की विस्तृत समीक्षा
Honda Shine 100: बजट में बेहतरीन बाइक का विकल्प
रामपुर में मुस्लिम युवक ने प्रेमिका के लिए अपनाया हिंदू धर्म, की शादी
मुंबई में 24 मई तक भारी बारिश का IMD अलर्ट, अरब सागर से आ रहे तूफान पर महारष्ट्र सरकार ने जारी की अडवाइजरी
राजस्थान की बहादुर बेटी ने माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराया, पढ़ें CISF अफसर की सफलता की रोमांचक कहानी