हाजीपुर, 15 अक्टूबर . बिहार के पूर्व उप Chief Minister तेजस्वी यादव ने Wednesday को राघोपुर विधानसभा से नामांकन भरा. नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद उन्होंने राघोपुर की जनता पर विश्वास जताते हुए कहा कि वे तीसरी बार यहां से नामांकन भर रहे हैं. जनता ही मालिक होती है. यहां की जनता ने दो बार हम पर विश्वास जताया है. मुझे पूरा विश्वास है कि यहां की जनता तीसरी बार भी मुझ पर विश्वास जताएगी.
तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हमें सिर्फ Government नहीं बनानी है, बल्कि बिहार को बनाना है. बिहार के लोग अब अपराध और भ्रष्टाचार से त्रस्त हैं. उन्होंने कहा कि अब नीतीश कुमार न तो बिहार की Government चला रहे हैं और न ही जदयू को. उन्होंने आरोप लगाया कि अब ललन सिंह, संजय झा और विजय चौधरी जदयू को चला रहे हैं.
बिहार के पूर्व उप Chief Minister तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें बिहार की बेरोजगारी को मिटाना है और बिहार को आगे ले जाना है. बिहार में पढ़ाई, कमाई, सुनवाई, दवाई, कार्रवाई और सिंचाई वाली Government चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि बिहार अब अपराधमुक्त और भ्रष्टाचारमुक्त प्रदेश बनना चाहता है. हम लोग नई सोच के हैं और हर जाति और धर्म के लोगों को साथ लेकर चलने का काम करेंगे.
इससे पहले विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राघोपुर से नामांकन का पर्चा दाखिल किया. उनके साथ राजद के अध्यक्ष लालू यादव और पूर्व Chief Minister राबड़ी देवी उपस्थित रहे. इससे पहले, तेजस्वी राघोपुर से एक जुलूस के साथ हाजीपुर समाहरणालय पहुंचे और सदर एसडीओ रामबाबू बैठा के समक्ष नामांकन दाखिल किया.
इसके बाद एक जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें महागठबंधन को जिताने की अपील की गई. वैसे, महागठबंधन की ओर से अब तक सीट बंटवारे की घोषणा नहीं हुई है.
बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा. मतगणना 14 नवंबर को होगी. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और जनता दल (यूनाइटेड) (जदयू) के नेतृत्व वाले एनडीए और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच माना जा रहा है.
–
एमएनपी/डीकेपी
You may also like
Stocks in News 17 October 2025: Waaree Energies, Infosys सहित इन 10 शेयरों पर आज रहेगी नजर
तंत्र-मंत्र किया फिर बेस्ट फ्रेंड ने जबरन बदलवा दिया जेंडर` 18 दिन तक… करता रहा ये गंदा काम
गलती से भी इन लोगों के मत छूना पैर बन` जाएंगे पाप के भागी हो जाएंगे बर्बाद
कीर्ती सुरेश का 33वां जन्मदिन: साउथ सिनेमा की चमकती सितारा
रमा एकादशी: जानें इस व्रत की पौराणिक कथा और इसके लाभ