New Delhi, 8 नवंबर . केंद्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू Saturday को सऊदी अरब के जेद्दा शहर पहुंचे. उनकी इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य सऊदी अरब के साथ द्विपक्षीय हज समझौते पर हस्ताक्षर करना और हज 2026 की तैयारियों की समीक्षा करना है.
रिजिजू ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी यात्रा की जानकारी साझा की. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “सऊदी अरब के साथ द्विपक्षीय हज समझौते पर हस्ताक्षर करने और हज 2026 की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए जेद्दा, सऊदी अरब पहुंचे. सऊदी अरब में India के राजदूत डॉ. सुहेल एजाज खान और जेद्दा में India के महावाणिज्य दूत फहद सूरी ने एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से स्वागत किया.”
रिजिजू की यह यात्रा India और सऊदी अरब के बीच धार्मिक एवं कूटनीतिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है. हर साल लाखों भारतीय मुस्लिम हज यात्रा के लिए सऊदी अरब जाते हैं, और द्विपक्षीय समझौता इस प्रक्रिया को सुचारू बनाने में सहायक होता है.
इस समझौते के तहत हज कोटे, यात्रियों की सुविधाएं, आवास, परिवहन और स्वास्थ्य सेवाओं जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाती है. हज 2025 के सफल आयोजन के बाद अब 2026 की तैयारियां जोरों पर हैं, जिसमें कोविड के बाद की चुनौतियों और डिजिटल सुविधाओं को शामिल किया जाएगा.
जेद्दा एयरपोर्ट पर रिजिजू का स्वागत करते हुए भारतीय राजदूत डॉ. सुहेल एजाज खान और महावाणिज्य दूत फहद सूरी ने पारंपरिक अरबी आतिथ्य का प्रदर्शन किया. रिजिजू ‘एक्स’ पर साझा की गई तस्वीरों में मुस्कुराते हुए दिखाई दिए.
यात्रा के दौरान रिजिजू सऊदी अरब के हज एवं उमराह मंत्री तौफीक अल-रबिया से मुलाकात करेंगे. चर्चा में हज यात्रियों की संख्या बढ़ाने, ई-वीजा प्रक्रिया को सरल बनाने और मक्का-मदीना में भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए विशेष सुविधाओं पर फोकस होगा.
–
एससीएच/एएस
You may also like

दहेज हत्याका आरोपित गिरफ्तार

मुख्यमंत्री के प्रयासों से ट्यूनीशिया में फंसे 48 कामगारों की हुई वापसी

जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे पर हमला 2019 में नहीं बल्कि 2015 में शुरू हुआ था-मुख्यमंत्री उमर

महाभारत के महायोद्धा : 'मूंछ' नहीं हटाने के कारण डायरेक्टर ने डांटा, फिर परदे पर गढ़ा अमर किरदार

AUS vs IND 2025: 'दादी की आखिरी इच्छा थी मुझे टीवी पर देखना' भारतीय टीम के ऑलराउंडर ने साझा की दिल छू लेने वाली कहानी




