- 345 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्यों का होगा भूमिपूजन और लोकार्पण
भोपाल, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran News). Madhya Pradesh के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शुक्रवार को झाबुआ जिले के पेटलावद में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की 1.26 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में 28वीं किश्त के रूप में 1541 करोड़ रुपये से अधिक राशि
का सिंगल क्लिक से अंतरण करेंगे. इसी अवसर पर वे सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत 53.48 लाख से अधिक पेंशन हितग्राहियों के खातों में 320.89 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का भी सिंगल क्लिक से अंतरण करेंगे.
सीएम के दैनिक कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अधिकारी बबीता मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के एलपीजी उपभोक्ताओं, गैर-उज्ज्वला श्रेणी में पंजीकृत लाड़ली बहनों और विशेष पिछड़ी जनजाति की आर्थिक योजनान्तर्गत पंजीकृत 31 लाख से अधिक बहनों को 450 रुपये गैस रिफिल की सुविधा के लिए 48 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भी खातों में ट्रांसफर करेंगे.
मुख्यमंत्री झाबुआ जिले में 345.34 करोड़ रुपये लागत के 72 से अधिक विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे. इनमें 194.56 करोड़ रुपये की लागत वाले 35 विकास कार्यों का भूमिपूजन तथा 150.78 करोड़ रुपये लागत वाले 37 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव जिला प्रशासन द्वारा तैयार पुस्तक “झाबुआ के संजीवक” का भी विमोचन करेंगे. यह पुस्तक जनजातीय समुदाय की आयुर्वेदिक परंपरा और चिकित्सा ज्ञान पर आधारित है, जिसे जिले में आयोजित कार्यशालाओं के माध्यम से दस्तावेजीकरण कर तैयार किया गया है.
इसके अलावा मुख्यमंत्री बीपीएल परिवार से जुड़े 11 दिव्यांग हितग्राहियों को चार पहिया पेट्रोल चालित मोटर साइकिल भी वितरित करेंगे.
You may also like
आने वाले समय में नागरिकों को मिलेंगी मैट्रो शहरों की तरह सुविधाएं: ऊर्जा मंत्री तोमर
ग्वालियरः लक्ष्मीगंज में 1.39 करोड़ की लागत से बनेगा आधुनिक सामुदायिक भवन
अगर बच्चे के गले में कुछ अटक जाए` तो तुरंत करें ये देसी और असरदार तरीका बच जाएगी जान
बॉबी देओल: 30 साल के करियर में बुढ़ापे का एहसास
ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले रोहित शर्मा नेट्स में जमकर बहा रहे हैं पसीना, अपने ही शॉट से हिट कर दिया अपनी लैंबोर्गिनी को; VIDEO