लंदन, 30 अक्टूबर . क्रिस्टल पैलेस ने लीग्स कप में लिवरपूल को 3-0 से शिकस्त दी. इस हार ने रेड्स को काराबाओ कप से बाहर कर दिया है.
यह इस सीजन में लिवरपूल की 7 मैचों में छठी हार थी. साल 1953 के बाद पहली बार ऐसा हुआ, जब रेड्स को लगातार 5 घरेलू मुकाबलों में शिकस्त झेलनी पड़ी. इस टीम को एकमात्र हालिया जीत यूईएफए चैंपियंस लीग में आइंट्राच्ट फ्रैंकफर्ट के खिलाफ मिली थी. 27 सितंबर के बाद से, यूरोप की 5 बड़ी लीगों में लिवरपूल से ज्यादा मैच किसी भी टीम ने नहीं गंवाए हैं.
ऐसा 80 दिनों में तीसरी बार है, जब लिवरपूल को क्रिस्टल पैलेस ने मात दी. इससे पहले, अगस्त में एफए कम्युनिटी शील्ड में पेनाल्टी शूटआउट में शिकस्त और सेलहर्स्ट पार्क में 2-1 से प्रीमियर लीग में हार के बाद यह सिलसिला शुरू हुआ था.
यह हेड कोच आर्ने स्लॉट के मार्गदर्शन में लिवरपूल की सबसे बड़ी हार थी. अब उनकी कोशिश Saturday को एस्टन विला के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए इस हार के सिलसिले को खत्म करने को होगी.
एक अन्य मुकाबले में प्रीमियर लीग में शीर्ष पर चल रहे आर्सेनल ने लगातार 8वीं जीत दर्ज की. इसी के साथ टीम ईएफएल कप में अपने सूखे को खत्म करने के करीब पहुंच गई है. क्वार्टर-फाइनल में आर्सेनल का सामना क्रिस्टल पैलेस से होगा.
इस बीच, ईएफएल चैंपियनशिप में मैनचेस्टर सिटी ने स्वानसी के खिलाफ 3-1 से जीत दर्ज करते हुए क्वार्टर-फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
मैनचेस्टर सिटी नौवीं लीग कप ट्रॉफी जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है. सिर्फ लिवरपूल ही इकलौती ऐसी टीम है, जिसने 8 से ज्यादा ट्रॉफियां जीती हैं. 15 दिसंबर से शुरू होने वाले काराबाओ कप के क्वार्टर फाइनल में उनका सामना ब्रेंटफोर्ड से होगा. यह मैच एतिहाद स्टेडियम में खेला जाएगा.
चेल्सी ने काराबाओ कप क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. दिसंबर में होने वाले क्वार्टर फाइनल में उसका सामना कार्डिफ सिटी से होगा.
–
आरएसजी
You may also like
 - नए युद्ध क्षेत्र के केंद्र में कौन? आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने नेशनल सिक्योरिटी पर Gen Z को लेकर कह दी बड़ी बात
 - खड़गे ने पटेल की जयंती पर PM मोदी पर किया पलटवार, 'RSS पर लगाना चाहिए बैन, देश की समस्याओं की जड़ BJP और RSS'
 - मुस्लिम लीग ने सरदार पटेल पर किए थे दो हमले, कांग्रेस ने 86 साल तक इसे छिपाए रखा: भाजपा
 - 'जो आपने यहां किया वो कोई और नहीं कर सकता', अंजलि अरोड़ा ने गुरु रंधावा के गाने पर किया ऐसा डांस कि बोल पड़े लोग
 - मछुआरों के कल्याण को बढ़ावा देने के लिए 'एमएफसी 2025' एक ऐतिहासिक डिजिटल छलांग




