हैदराबाद, 31 अक्टूबर . केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने आरोप लगाया है कि तेलंगाना के Chief Minister ए रेवंत रेड्डी ने अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है. उन्होंने रेड्डी से बिना शर्त माफी मांगने की मांग की है.
भाजपा नेता ने Friday रात जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए Chief Minister की ओर से की गई टिप्पणियों की निंदा की.
बंदी संजय ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “तेलंगाना के Chief Minister रेवंत रेड्डी की India पर की गई अभद्र टिप्पणी की कड़ी निंदा करता हूं. वह इतना गिर गए कि अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा कि Pakistan ने हमें लात मारी और India ने जवाबी कार्रवाई नहीं की. यह उन सशस्त्र बलों का अपमान है जिन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान Pakistan में आतंकी शिविरों को बहादुरी से नष्ट किया. India में, हर गली हमारे सैनिकों के साहस पर गर्व से गूंजती है.”
उन्होंने दावा किया कि दुनिया भर में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को Prime Minister Narendra Modi के आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक हमले के प्रतीक के रूप में सराहा जा रहा है. राज्य मंत्री ने आगे कहा कि Chief Minister को India के लोगों से और हमारे देश के लिए अपनी जान जोखिम में डालने वाले बहादुर सैनिकों से बिना शर्त माफ़ी मांगनी चाहिए.
इससे पहले, कांग्रेस उम्मीदवार नवीन यादव के लिए प्रचार करते हुए, Chief Minister ने भाजपा नेताओं पर जुबली हिल्स में ‘कार्पेट बॉम्बिंग’ करने के उनके बयान के लिए निशाना साधा और उनसे पूछा कि Pakistan के खिलाफ युद्ध में उन्होंने ऐसा क्यों नहीं किया.
Chief Minister ने पूछा कि Union Minister किशन रेड्डी और बंडी संजय कुमार ने राज्य के लिए कोई पैसा लाया या नहीं. उन्होंने कहा, “ये बेशर्मी से कहते हैं कि जुबली हिल्स पर कार्पेट बमबारी करेंगे. बीजेपी सांसद पीएम मोदी से पैसा मांगे बिना जुबली हिल्स घूम रहे हैं.”
Chief Minister के साथ कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन थे, जिन्हें उसी दिन राज्य मंत्री बनाया गया था.
रेवंत रेड्डी ने भाजपा से पूछा कि अजहरुद्दीन को मंत्री बनाने पर ऐतराज क्यों है. उन्होंने कहा कि अजहरुद्दीन को मंत्री बनाने से बीजेपी इतनी परेशान क्यों है?
उन्होंने वादा किया कि उप-चुनाव के बाद अजहरुद्दीन और नवीन यादव की मदद से जुबली हिल्स का विकास करेंगे.
–
पीएसके
You may also like

बांग्लादेश चुनाव से पहले यूनुस और जमात में पड़ी फूट, फिर भड़क सकती है हिंसा

उत्तराखंड की प्रसिद्ध फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए बंद

आंध्र प्रदेश: वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ में नौ लोगों की मौत, कैसे हुआ हादसा?

तिगरी गंगा मेला : गढ़ व कांकाठेर समेत पांच स्टेशनों पर रुकेंगी सभी प्रमुख ट्रेनें

हेमकुंड एक्सप्रेस बहाल, वैष्णो देवी की यात्रा होगी आसान




