मुंबई, 9 मई . ‘मां’ एक ऐसा शब्द, जिसमें पूरी दुनिया बसती है. इस बार 11 मई को ‘मदर्स डे’ मनाया जाएगा. यह कोई आम दिन नहीं, बल्कि एक खास दिन है, जब हम अपनी मां को धन्यवाद कहते हैं, उन सभी चीजों के लिए जो उन्होंने चुपचाप, बिना किसी उम्मीद और शिकायत के हमारे लिए किया है. मां-बच्चे के प्यार, त्याग और ममता से भरे रिश्ते को बॉलीवुड ने अपने डायलॉग्स के जरिए जाहिर किया है. जब-जब फिल्मों में मां की बात आती है तो हर आंख नम हो जाती है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही मशहूर डायलॉग बताएंगे, जिन्हें सुनकर मां के रिश्ते की गहराई महसूस की जा सकती है.
‘दीवार’: यश चोपड़ा की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दीवार’ में अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, नीतू सिंह, परवीन बाबी, निरूपा राय जैसे सितारे शामिल थे. इसमें एक डायलॉग काफी फेमस हुआ, जिसमें अमिताभ बच्चन का किरदार कहता है, “मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, क्या है तुम्हारे पास?” शशि कपूर का किरदार जवाब देता है, “मेरे पास मां है!” यह डायलॉग काफी लोकप्रिय हुआ. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 80 के दशक में रिलीज हुई इस फिल्म के संवाद पर आज भी ढेरों मीम्स बनते हैं.
‘देवदास’: संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ में एक सीन है, जिसमें शाहरुख खान बोलते हैं- “मां के दिल को दुखाकर आज तक कोई खुश नहीं रहा.” इसमें मां के रिश्ते की अहमियत समझाने का प्रयास बखूबी किया गया है.
‘कोई मेरे दिल से पूछे’: ईशा देओल और आफताब की फिल्म ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ का “जिसके पास मां है उसके पास सब कुछ है, जिसके पास मां नहीं उसके पास कुछ भी नहीं” को लोगों ने काफी पसंद किया. यानी आपके पास मां का प्यार, दुआएं, सुरक्षा है, तो इंसान कभी अकेला नहीं होता. मां वो ताकत है जो आपको हर मुश्किल से निकाल सकती है.
‘एयरलिफ्ट’: अक्षय कुमार की फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ में मां पर एक डायलॉग है, “चोट लगती है न तो आदमी मां ही चिल्लाता है सबसे पहले.” असल में मां ही वो इंसान होती है जो बचपन से लेकर बड़े होने तक हर तकलीफ में हमारे साथ खड़ी रही होती है.
‘दोस्ताना’: प्रियंका चोपड़ा, अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘दोस्ताना’ में डायलॉग दर्शकों के दिलों को छू गया. इस फिल्म के एक सीन में किरण खेर कहती हैं, “एक मां ही जानती है कि उसके प्यारे लाडले को क्या चाहिए.”
–
पीके/एएस
The post first appeared on .
You may also like
योगी का नया उत्तर प्रदेश: 8 लाख नौकरियाँ, शिक्षा में क्रांति!
राष्ट्रीय हित में बड़ा फैसला, मीडिया को मिली ये हिदायत, दुश्मनों तक पहुंच सकती है जानकारी
7th pay commission : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 8वां वेतन आयोग जल्द: वेतन बढ़ेगा, लेकिन कई पुराने भत्ते हो सकते हैं खत्म
राजस्थान में जेसीबी चालक द्वारा 6 नवजात पिल्लों को दफन करने की घटना
डोनाल्ड ट्रंप का विवादास्पद AI वीडियो: गाजा को एक नए रूप में पेश किया