रांची, 23 अगस्त . रांची स्थित मौसम विभाग ने झारखंड के कई जिलों में 25 अगस्त तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. इस दौरान तेज हवाएं और वज्रपात भी हो सकते हैं.
पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय इलाके में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो ऊपरी हवा के चक्रवात के साथ 7.6 किमी ऊंचाई तक फैला है. यह धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ेगा और फिर कमजोर होगा.
मानसून की ट्रफ रेखा झारखंड होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है. मध्य प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के आसपास भी ऊपरी हवा का चक्रवात सक्रिय है. 25 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.
24 अगस्त को पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, बोकारो, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, रांची, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, धनबाद और गिरिडीह में भारी बारिश की संभावना है.
24 अगस्त की सुबह 11:30 बजे से अगले 24 घंटे के लिए कुछ जिलों में मध्यम स्तर की फ्लैश फ्लड (अकस्मात बाढ़) की चेतावनी जारी की गई है, जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है, उनमें बोकारो, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, रामगढ़, रांची, सरायकेला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम शामिल हैं.
अलर्ट में कहा गया है कि सड़कें बह सकती हैं या अवरुद्ध हो सकती हैं. निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ की स्थिति बन सकती है. बिजली और पानी जैसी सेवाओं पर असर पड़ सकता है. फसलों और बागवानी को नुकसान हो सकता है. जानमाल की हानि की भी संभावना है.
विभाग ने लोगों से अपील की है कि बाढ़ वाले क्षेत्रों में वाहन न चलाएं. तेज बारिश और पानी बढ़ने पर सुरक्षित ऊंची जगहों पर जाएं. घरों की छतें मजबूत रखें, नदी-नालों से दूर रहें. इसके साथ ही विभिन्न माध्यमों के जरिए मौसम से जुड़ी लेटेस्ट जानकारियां लेते रहें.
–
वीकेयू/एबीएम
You may also like
घर की तिजोरी में कैश रखने को लेकर भी तय हुई लिमिटˈ जान लें आयकर विभाग के नियम
WWE RAW के जनरल मैनेजर पर लगे गंभीर आरोप, बुरी तरह घायल हुआ ये रेसलर, गर्दन तोड़ने का था इरादा
युवाओं में बढ़ी दीवानगी! Royal Enfield की Guerrilla 450 अब और भी जबरदस्त लुक में, नया कलर एडिशन लॉन्च
बीच फेरों में दुल्हे ने की शर्म की सारी हदें पार दुल्हनˈ से कपड़े उतारने की कर डाली अनोखी डिमांड
पापा ने मम्मी को थप्पड़ मारे, फिर लाइटर से जला दिया... बेटे की आंखों के सामने तड़पती रही निक्की!