New Delhi, 2 नवंबर . Bollywood के किंग खान यानी शाहरुख खान Sunday को अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. social media से लेकर फैंस तक उन्हें बधाई दे रहे हैं, लेकिन ये मानना मुश्किल हो गया है कि शाहरुख खान 60 साल के हो गए हैं.
दरअसल, एक्टर की उम्र तो बढ़ रही है, लेकिन उनके चेहरे की चमक और फिटनेस पर इसका कोई प्रभाव नहीं है. Actor अक्षय कुमार और कांग्रेस नेता शशि थरूर भी शाहरुख की ‘उम्र के रुकने’ और फिटनेस से हैरान हैं.
अक्षय कुमार ने शाहरुख खान को जन्मदिन की बधाई दी और उनकी फिटनेस की तारीफ भी की. उन्होंने लिखा, “आपके खास दिन पर बहुत-बहुत बधाई, शाहरुख. 60 के लगते नहीं हो वैसे तो (शक्ल से 40, अक्ल से 120 हो). जन्मदिन मुबारक हो, दोस्त.”
जबकि, शशि थरूर ने शाहरुख खान को ‘द क्यूरियस केस ऑफ बेंजामिन बटन’ की कहानी का किरदार बताया. उन्होंने कहा कि शाहरुख ‘उल्टी जिंदगी’ जी रहे हैं, यानी वे बुढ़ापे से जवानी की तरफ बढ़ रहे हैं, क्योंकि उनके चेहरे पर झुर्रियां नहीं हैं, बाल सफेद नहीं हैं, चेहरे की चमक भी बरकार है और शारीरिक फिटनेस भी लाजवाब है. ये सारी चीजें संकेत देती हैं कि वे जवान हो रहे हैं.
शाहरुख खान की फिटनेस की हर कोई तारीफ कर रहा है. शाहरुख अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए बहुत मेहनत करते हैं और एक अनुशासित दिनचर्या का सख्ती से पालन करते हैं. शाहरुख इंटरव्यू में बता चुके हैं कि वे कभी भी खाना और वर्कआउट मिस नहीं करते हैं.
एक्टर ने कहा था कि भले ही रात को वे 2 बजे शूटिंग से घर आएं, लेकिन वर्कआउट करने के बाद ही सोने जाते हैं और वर्कआउट के बाद खाना भी खाते हैं. वर्कआउट के बाद प्रोटीन युक्त मील लेना बहुत जरूरी होता है क्योंकि इससे मांसपेशियों को पूरा पोषण मिलता है. किंग खान खाने में प्रोटीन और फाइबर की मात्रा ज्यादा रखते हैं.
फिल्म ‘पठान’ में उन्होंने खुद को ट्रांसफॉर्म करते हुए सिक्स पैक एब्स बनाए थे और उन्होंने 58 की उम्र में ऐसा कारनामा करके सबको हैरान कर दिया था. इस लुक के लिए भी एक्टर ने बहुत मेहनत की थी और मील में अंडे, दालें, ब्रोकली, स्प्राउट्स, ग्रिल्ड चिकन, और नॉनवेज के कई व्यंजनों को शामिल किया था. इतना ही नहीं, उन्होंने 58 साल की उम्र में भी फिल्म के लुक को परफेक्ट बनाने के लिए हैवी वर्कआउट किया था.
ऐसा नहीं है कि शाहरुख सिर्फ प्रोटीन और फाइबर युक्त भोजन लेते हैं. इसके साथ ही शाहरुख को परांठे, बिरयानी (वो भी देसी घी के साथ) और लस्सी पीना भी पसंद है. सलमान खान और शाहरुख खान दोनों को ही बिरयानी बहुत पसंद है और इस बात का जिक्र कई शोज में भी कर चुके हैं.
–
पीएस/एएस
You may also like

नोएडा सेक्टर-56 के लोगों को नहीं मिल रहा पानी, दिवाली से पहले शुरू हुआ जल संकट अब तक बरकरार

उत्तर प्रदेश: पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह कौन हैं, जो अपने विवादित बयान से चर्चा में हैं

मध्य प्रदेश : डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने सीएचसी का किया निरीक्षण, बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश

IND W vs SA W Final: बल्ले के बाद गेंद से भी शेफाली ही 'तारणहार', बल्लेबाजों को फंसाया जाल में

Bombay High Court Stenographer Recruitment: Apply Now for 12 Positions




