पटना, 15 अगस्त . देश को आजाद हुए आज 79 साल हो गए हैं. देशवासी आजादी के जश्न में डूबे हैं. बिहार में भी हर आमोखास उत्साहित है. सरकारी और प्राइवेट स्कूलों-कॉलेजों, सरकारी कार्यालयों और निजी संस्थानों में झंडारोहण के साथ देशभक्ति गीत गाए जा रहे हैं.
प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों के कार्यालयों में भी तिरंगा फहराया गया. भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तो राजद प्रदेश कार्यालय में पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने राबड़ी आवास पर झंडा फहराया. साथ में पूर्व Chief Minister राबड़ी देवी भी मौजूद रहीं.
79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उप Chief Minister सम्राट चौधरी ने अपने सरकारी आवास पर ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी. उन्होंने आजादी के इस महापर्व पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. इधर, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुजफ्फरपुर के पंडित नेहरू स्टेडियम में भव्य समारोह का आयोजन किया गया.
बिहार के उपChief Minister एवं जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी. इस दौरान उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई, जिसमें बच्चों ने देशभक्ति गीत और नृत्य से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने विधानमंडल परिसर में झंडोत्तोलन किया.
उन्होंने राज्यवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि यह आजादी हमें आसानी से नहीं मिली. यह उन हजारों स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और त्याग का परिणाम है, जिन्होंने हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूमा, वर्षों जेल की यातनाएं सही, और देश के लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर दिया.
–
एमएनपी/केआर
You may also like
पत्नी से बोला पति- चलो घूम आते हैं फिरˈ बाइक से निकल गए दोनों लॉज में बुक कराया कमरा खेला ऐसा खेल मचा बवाल
त्रिपुरा लोक सेवा आयोग ने प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए
राजस्थान में आजादी के जश्न में गूंजी मातम की चीखे! एकसाथ 2 जिलों में हुए हादसे, एक छात्रा की मौत 5 छात्र घायल
मथुरा-वृंदावन में श्रद्धालु रहें सावधान! पलक झपकते ही Gold Chain गायब कर देता है महिला चोरों का गैंग, पुलिस बेखर
छत्तीसगढ़ : कार और ट्रक की टक्कर में छह की मौत, एक गंभीर रूप से घायल