New Delhi, 17 सितंबर . इस्लामी विद्वान और जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने वक्फ संशोधन अधिनियम-2025 को लेकर Supreme court के फैसले पर कहा कि वे अभी इससे संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने वक्फ संशोधन अधिनियम-2025 को लेकर सवाल उठाए.
मौलाना महमूद मदनी ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम पर संसद में बहस चली थी. भाजपा के पास नंबर था और वे इसको लेकर आए. उनकी एक खास मंशा थी. जो प्रोटेक्शन वक्फ संपत्तियों को हासिल है, इसको लेकर पहले के कानून में गड़बड़ करने की कई गुंजाइशें थीं, जिसे नए कानून ने और आसान किया.
मदनी ने कोर्ट के फैसले पर कहा, “वक्फ कानून पर लोग समझ रहे हैं कि अंतरिम राहत मिली है. इसमें एक-दो बातों को मान सकता हूं, लेकिन मेरे लिए वह फैसला संतोषजनक नहीं है.”
बिहार चुनाव के बीच वक्फ कानून पर राजनीति को लेकर मौलाना महमूद मदनी ने कहा, “नहीं, इसे चुनाव में मुद्दा बनाना ठीक नहीं है. इसका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है.”
क्या राहुल गांधी Prime Minister बने तो मुसलमान सुरक्षित होंगे? इस सवाल पर मदनी ने कहा, “कौन जाने क्या होगा, हमें कैसे पता चलेगा? जब होगा तब देखेंगे. अभी तो ऐसा कुछ नहीं है, ऐसा कोई संकेत भी नहीं मिला है.”
राहुल गांधी के इमारत-ए-शरिया दौरे पर मदनी कहते हैं, “मेरी राय में उन्हें न तो वहां जाना चाहिए था और न ही ऐसा करना चाहिए था. हालांकि, अब चुनाव आ गए हैं और वोट बटोरने हैं, इसलिए हो सकता है कि वह वोट मांगने के लिए 10 अन्य जगहों पर भी जाते हों, और वह वहां भी गए.”
पूर्व Pakistanी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के राहुल गांधी की तारीफ करने पर मौलाना महमूद मदनी ने कहा, “मेरे विचार से राहुल गांधी को तारीफ की जरूरत भी नहीं है. वह कौन होते हैं यह तय करने वाले कि कौन जिम्मेदार है और कौन गैरजिम्मेदार? न तो राहुल गांधी और न ही किसी अन्य नेता को Pakistanी क्रिकेटर से तारीफ की जरूरत है.”
–
डीसीएच/
You may also like
बेंगलुरु में प्रेमी और सहेली के साथ धोखे के बाद महिला ने की आत्महत्या
SMS ट्रॉमा सेंटर बना चीखों का मंजर! अग्निकांड में 250 मरीज बुरी तरह जख्मी, मृत लोगों में 3 भरतपुर, 2 जयपुर और 1 सीकर का
जयपुर SMS हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में भीषण आग, 8 मरीजों की मौत
जबलपुर: कफ सिरप से बच्चों की मौत मामले में कटारिया फार्मासिटिकल्स सील
प्रेम प्रसंग में युवक ने खाया जहर, अस्पताल में मौत