चतरा, 29 अक्टूबर . Jharkhand के चतरा जिले की Police ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी राहुल सिंह गिरोह के चार गुर्गों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. Police ने उनके पास से दो अवैध पिस्तौल, 10 जिंदा गोली, तीन मोबाइल फोन और धमकी भरे पर्चे बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में Police ने दो पुराने फायरिंग मामलों का भी खुलासा किया है.
Police अधीक्षक को Tuesday की रात को सूचना मिली थी कि राहुल सिंह गिरोह के सदस्य पिपरवार थाना क्षेत्र के कारो मैदान के पास किसी बड़ी आपराधिक घटना की योजना बना रहे हैं. इस सूचना के आधार पर अनुमंडल Police पदाधिकारी (टंडवा) प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल गठित किया गया. टीम ने देर रात छापेमारी कर चार अपराधियों को मौके से दबोच लिया.
गिरफ्तार अपराधियों में असजद रजा (कामता, चतरा), शाहजहां अंसारी (जाड़ी, रांची), महफूज आलम उर्फ लालू (कल्याणपुर, चतरा) और गुलजार अंसारी उर्फ राजू (रातु, रांची) शामिल हैं. इनमें से शाहजहां अंसारी और महफूज आलम के खिलाफ विभिन्न थानों में कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, चोरी और धोखाधड़ी के मामले शामिल हैं.
Police ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने 18 अगस्त को जिले में राजधर साइडिंग और 20 सितंबर को एनटीपीसी टंडवा में हुई फायरिंग की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इन घटनाओं को लेवी वसूली के उद्देश्य से अंजाम दिया गया था. Police ने दोनों फायरिंग मामलों का खुलासा करते हुए घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए हैं.
छापेमारी दल में डीएसपी टंडवा प्रभात रंजन बरवार के अलावा इंस्पेक्टर उत्तम तिवारी, थाना प्रभारी अभय कुमार, अनिल उरांव, अभिमन्यु कुमार सहित Police बल के कई जवान शामिल थे.
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like

होंडा ला रही 0 सीरीज SUV, सिंगल चार्ज में चलेगी 482 किमी तक — डिजाइन और फीचर्स का खुलासा – Udaipur Kiran Hindi

बनारस महोत्सव हस्तशिल्प मेला में दिखा भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों का संगम

बीडा क्षेत्र में होगा एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क का विकास : मुख्यमंत्री

रानी द्विवेदी को सहायक प्रोफेसर पद पर नियुक्ति देने का निर्देश

Google Pixel 10a का डिजाइन लीक — Pixel 9a जैसा ही लुक, स्पेसिफिकेशंस भी लगभग समान! – Udaipur Kiran Hindi




