टोंक, 15 सितंबर . Rajasthan कांग्रेस के नेता और टोंक विधायक सचिन पायलट ने Monday को अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक का दौरा किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पायलट ने बीजेपी Government पर जमकर निशाना साधा और कथित तौर पर वोट चोरी का आरोप लगाया.
सचिन पायलट ने टोंक में डीसीसी कार्यालय में सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत भी की. यह अभियान चुनाव सुधार और वोटर अधिकारों के लिए चलाया जा रहा है, जो ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का हिस्सा है.
सचिन पायलट ने पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी पर वोट चोरी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने वोट चोरी के प्रमाण रखे, लेकिन जांच बैठाने के बजाय चुनाव आयोग ने एफिडेविट मांगा. बिहार चुनाव में तो वोटर लिस्ट भी उपलब्ध नहीं कराई गई.”
उन्होंने दावा किया, “10 साल से एक ही शासन चल रहा है, डबल इंजन Government फेल हो चुकी है और लोगों में गहरा असंतोष व्याप्त है. बीजेपी की पोल खुल रही है, चाहे राहत कैंप हो, मुआवजे की बात हो, बिजली बिल हो या आपदा प्रबंधन. पिछले डेढ़-दो साल में जितने काम हुए, वे सभी कांग्रेस की योजनाएं थीं, बस नाम बदल दिए गए. Government में हिम्मत नहीं कि नरेगा जैसी योजना बंद कर दे.”
झालावाड़ में बाढ़ प्रभावितों को बकरी देने के विवाद पर पायलट ने तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा, “मासूम बच्चों की जान जा रही है, कोई जिम्मेदार तो होगा. कर्मचारी-अधिकारी कोई न कोई तो होगा. Government को नुकसान के आधार पर पीड़ित परिवारों की आर्थिक भरपाई करनी चाहिए. बकरी देकर मजाक नहीं उड़ाना चाहिए.” उन्होंने आपदा प्रबंधन में Government पर लापरवाही का आरोप लगाया.
नरेश मीणा के आंदोलन पर पायलट ने समर्थन जताते हुए कहा, “जहां-जहां जनता पर अन्याय होगा, हम जनता के लिए एकजुट होकर लड़ेंगे.” विधानसभा में अतिरिक्त कैमरे लगाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा, “यह गहन जांच का विषय है. Government विपक्ष की जासूसी कर रही है, जो लोकतंत्र का पूर्ण हनन है.”
–
एससीएच
You may also like
अररिया 33 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो नेपाली और एक भारतीय गिरफ्तार
रफ्तार का कहर: डिफेंडर गाड़ी ने मचाया तांडव, 5 कारों और एक बाइक को मारी टक्कर, चालक हिरासत में
हथियार तस्करी मामले में एनआईए ने वैशाली जिले में मारा छापा, बरामद किए हथियार, एक आरोपी हिरासत में
1 लाख के निवेश से तैयार कर सकते` हैं 1 करोड़ का फंड बस जान लें निवेश का ये फॉर्मूला
Jaish-E-Mohammed Women's Wing Jamaat al-Muminaat : जैश-ए-मोहम्मद की भारत के खिलाफ नई साजिश, अब महिलाओं की कर रहा भर्ती