Mumbai , 17 सितंबर . Actor शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डेब्यू सीरीज ‘बैड्स ऑफ Bollywood’ 18 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. इसकी रिलीज से पहले चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे ने आर्यन खान के लिए social media पर एक खास पोस्ट किया है. उन्होंने आर्यन खान के बचपन की कुछ दुर्लभ तस्वीरें भी शेयर की हैं.
बता दें कि भावना पांडे आर्यन खान की मां गौरी खान की बहुत अच्छी दोस्त हैं. इसलिए भी वे आर्यन खान के डेब्यू को लेकर काफी भावुक हैं. वे आर्यन खान के इस प्रोजेक्ट के लिए काफी उत्साहित भी हैं.
इस मौके पर भावना पांडे ने social media प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लिखा, “मेरे प्यार आर्यन, हम सभी आपके खास दिन को लेकर काफी उत्साहित हैं. दुनिया आखिरकार आपकी कड़ी मेहनत देख पाएगी. आपको ढेर सारी शुभकामनाएं. एक सुपर-डूपर ब्लॉकबस्टर बहुत जल्द नेटफ्लिक्स पर आ रही है.”
उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर इस पोस्ट के साथ स्टार किड आर्यन खान की कुछ पुरानी तस्वीरें भी शेयर की हैं. इनमें उनके बचपन से लेकर आर्यन की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें भी हैं. इसके साथ ही उन्होंने शाहरुख खान और गौरी खान को भी बधाई दी है और टैग करते हुए लिखा कि आपको अपने बेटे पर नाज होगा.
भावना पांडे की इस पोस्ट पर महीप कपूर ने कई लाल दिल वाले इमोजी के साथ अपना प्यार भेजा है. आर्यन खान की बहन सुहाना खान ने भी इस पोस्ट को लाइक किया है.
‘द बैड्स ऑफ Bollywood’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था. इसमें Bollywood की सच्चाई दिखाने की पूरी कोशिश की गई है. इस सीरीज में तीनों खान पहली बार एक साथ दिखाई देंगे. ट्रेलर में रणवीर सिंह, सारा अली खान, एसएस राजामौली, बादशाह और दिशा पटानी की झलक भी दिखाई गई थी.
‘द बैड्स ऑफ Bollywood’ को गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है. इसके गाने पहले ही social media पर वायरल हो चुके हैं. शाहरुख से लेकर फराह खान तक ने इन गानों पर रील भी शेयर की थी. फिल्म के गाने टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किए गए थे.
इसे नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर को रिलीज किया जाएगा. इसके लॉन्च इवेंट में आर्यन खान ने अपनी मां गौरी खान को शो को प्रोड्यूस करने के लिए थैंक्स कहा.
–
जेपी/एएस
You may also like
अफगानिस्तान नीति पर ट्रंप का यू-टर्न, कहा- 'बगराम एयरबेस को फिर से एक्टिव करने पर विचार'
19 सितंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
पंजाब में बाढ़ग्रस्त गांवों में मुफ्त मेडिकल सेवा में योगदान देते रहेंगे : शाही इमाम पंजाब
Heavy Rain : मौसम ने बदला रौद्र रूप, छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में भारी तबाही का येलो अलर्ट
हिमाचल प्रदेश: शिमला के प्रमुख स्कूल के पास भूस्खलन, खतरे की जद में बहुमंजिला इमारत, दो दिनों के लिए स्कूल बंद