इतिहास के पन्नों में 24 अगस्त की तारीख कई महत्वपूर्ण घटनाओं के लिए दर्ज है. इसी में से एक है भारतीय एथलेटिक्स को 2018 के जकार्ता एशियाई खेलों में बड़ी सफलता मिलना. शॉटपुट एथलीट तेजिंदरपाल सिंह तूर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता और नया एशियाई खेलों का रिकॉर्ड बनाया.
तूर ने प्रतियोगिता में बेहतरीन लय दिखाते हुए अपने पहले ही प्रयासों में बढ़त हासिल की और इसे अंत तक बनाए रखा. उन्होंने 20 मीटर से अधिक दूरी तक गोला फेंककर नया एशियाई खेल में रिकॉर्ड बनाया. उनके इस प्रदर्शन से भारत को न केवल स्वर्ण पदक मिला बल्कि भारतीय एथलेटिक्स के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया.
यह जीत भारत के लिए बेहद खास है क्योंकि शॉटपुट जैसे इवेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने हमेशा से मेहनत की है, लेकिन इस तरह का रिकॉर्ड प्रदर्शन पहली बार देखने को मिला. तूर की इस सफलता के बाद पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई.
अन्य अहम घटनाएंः
1351 – सुल्तान फिरोजशाह तुगलक तृतीय की ताजपोशी.
1916 – टोटनबर्ग के युद्ध में रूस ने जर्मनी को पराजित किया.
1940 – लिथुआनिया, लातविया और एस्तोनिया सोवियत संघ में शामिल हुए.
1957 – भारतीय पोलो टीम ने फ्रांस में विश्व पोलो चैंपियनशिप जीती, जो भारत के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण था.
1963 – सोवियत नेता जोसेफ स्टालिन के सोलह विरोधियों को फांसी दी गई.
1968 – सोवियत आक्रमण के विरोध में प्रदर्शन करने वाले आठ असंतुष्टों को मास्को में गिरफ्तार किया गया था.
1975 – ब्रूस स्प्रिंगस्टीन का एलबम ‘बॉर्न टू रन’ जारी किया गया.
1977 – सर एडमंड हिलेरी का सागर से हिमालय अभियान हल्दिया बंदरगाह से शुरू हुआ.
1980 – जिम्बाब्वे संयुक्त राष्ट्र में शामिल हुआ.
1988 – ईरान और इराक के बीच लंबे युद्ध के बाद सीधी बातचीत शुरू हुई.
1989 – वॉइजर-2 अंतरिक्ष यान नेपच्यून की कक्षा में पहुंचा, जिससे यह सौरमंडल के बाहरी छोर तक पहुंचने वाला दूसरा मानव निर्मित उपकरण बन गया.
1991 – बेलारूस ने सोवियत संघ से स्वतंत्रता की घोषणा की.
1991 – लिनुस टोरवाल्ड्स ने एक नया कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने के अपने प्रोजेक्ट, लिनक्स की घोषणा की.
1992 – एक ब्रिटिश अखबार ने राजकुमारी डायना की बातचीत का खुलासा किया, जिसमें उन्होंने प्रिंस से शादी पर नाखुशी जाहिर की थी.
1997 – मासूमा, इब्तेकार ईरान की पहली महिला उपराष्ट्रपति नियुक्त.
2001 – ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न ने टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट पूरे किए.
2003 – मुंबई में कार बम विस्फोट में 50 से अधिक लोग मारे गए और 150 से अधिक घायल हुए.
2008- Madhya Pradesh सरकार ने वर्ष 2008-09 के लिए सरकारी स्कूलों के सभी छात्रों को बीमा करने का अनुरोधन किया.
2011 – लंका की सरकार ने देश में घोषित आपातकाल को 30 वर्ष बाद वापस लिया.
2012 – वोयेजर-1 सौरमंडल से बाहर अंतरिक्ष में प्रवेश करने वाला पहला मानव निर्मित यान बना.
जन्मः
1888 – इनायतुल्लाह खान मशरिकी – खाकसार आंदोलन के जनक और इस्लामी विद्वान.
1918 – बी. पी. मंडल – भारतीय राजनीतिज्ञ तथा Bihar के मुख्यमंत्री.
1926 – बाबूराव काले – पांचवीं लोकसभा के सदस्य.
1948 – लुईस इस्लेरी – ग्यारहवीं लोकसभा की सदस्य.
1945 – विवेक कुमार अग्निहोत्री – आई.ए.एस. अधिकारी, जो राज्य सभा के महासचिव रहे.
1952 – विजयकान्त – तमिलनाडु में सबसे पसंदीदा अभिनेता और राजनेताओं में से एक.
1953 – सुभाष सरकार – भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ राजनीतिज्ञ.
1962 – राजीव कपूर – फिल्म अभिनेता.
1994 – विनेश फोगाट – भारतीय महिला पहलवान.
निधनः
1969 – मखदूम मोहिउद्दीन – प्रसिद्ध शायर.
1972 – हरिभाऊ उपाध्याय – भारत के प्रसिद्ध साहित्यकार तथा राष्ट्रसेवी.
2008 -अहमद फ़राज़ – प्रसिद्ध उर्दू कवि.
2012 – नील आर्मस्ट्रांग- चाँद पर कदम रखने वाले दुनिया के पहले अंतरिक्ष यात्री.
महत्वपूर्ण दिवस और अवसरः
राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा
———————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
इस रहस्यमयी जनजाति की महिलाएं 90 की उम्र में भी हो जातीˈ हैं गर्भवती 150 साल तक जीती हैं और दिखती हैं सिर्फ 20 की
WEF vs TRT: कौन जीतेगा द हंड्रेड का 28वां मैच? यहां देखिए मैच प्रीडिक्शन और हेड टू हेड रिकॉर्ड
प्रख्यात अभिनेता शैलेश व फिल्म निर्देशक अविनाश ने लिया साधुबेला से आशीर्वाद
विधायक ने जितेंद्र के परिजनों को बंधाया ढांढस
पलायन रोकथाम योजना के तहत मिल रहे स्वरोजगार के अवसर