New Delhi, 27 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi ने शारदीय नवरात्रि के पांचवें दिन देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. यह दिन देवी स्कंदमाता को समर्पित है.
Prime Minister मोदी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “नवरात्रि में आज देवी मां को शीश झुकाकर नमन! उनकी कृपा से हर किसी के जीवन में आत्मविश्वास का संचार हो. माता का आशीष सभी भक्तों को प्राप्त हो, यही कामना है.”
नवरात्रि का पांचवां दिन मां स्कंदमाता, देवी दुर्गा के पांचवें रूप को समर्पित है. स्कंदमाता विशुद्ध चक्र से जुड़ी हैं, जो शुद्धता और स्पष्टता का प्रतीक है. उनके भक्त मानते हैं कि वह तनाव और दुख दूर करती हैं और उन्हें माता, प्रेम और करुणा का प्रतीक मानते हैं.
उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने भी देवी की आराधना की और इस दिन के महत्व के बारे में बताया.
सीएम योगी ने एक्स पोस्ट में लिखा, “शारदीय नवरात्रि के पंचम दिवस पर, आदिशक्ति मां दुर्गा की पंचम स्वरूप मां स्कन्दमाता से प्रार्थना है कि चराचर जगत पर अपनी कृपा बनाए रखें. मां का आशीर्वाद सभी की उन्नति व समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करे, यही कामना है. जय मां स्कन्दमाता!”
देश भर के श्रद्धालु देवी के मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना करते हैं, फूल-फल चढ़ाते हैं और प्रार्थना करते हैं. वे देवी से सुरक्षा, मार्गदर्शन और कल्याण के लिए आशीर्वाद मांगते हैं. मां स्कंदमाता को फूल बहुत प्रिय होते हैं और उन्हें पीले और केसरिया रंग के भोग अर्पित किए जाते हैं. भक्त पूजा के दौरान उन्हें यह भोग चढ़ाकर देवी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं.
देवी स्कंदमाता मातृत्व, करुणा और भक्तों को आध्यात्मिक और सांसारिक दोनों सफलता की ओर मार्गदर्शन करने की शक्ति का प्रतीक हैं. स्कंदमाता को उनके पुत्र कार्तिकेय को गोद में लिए, सिंह पर बैठी और हाथों में कमल के फूल पकड़े हुए दिखाया जाता है.
नवरात्रि, जिसका संस्कृत में अर्थ है ‘नौ रातें’, हिंदू धर्म का एक त्योहार है जो देवी दुर्गा और उनके नौ रूपों (नवदुर्गा) की पूजा के लिए मनाया जाता है. यह त्योहार पूरे India में बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है, जिसमें देवी के नौ रूपों की पूजा और प्रार्थना की जाती है.
–
पीएसके
You may also like
मस्से-तिल पर लगेगा रोक, नई वैक्सीन से मिलेगा चमत्कारिक इलाज
ब्रायन बेनेट ने शतक से रिकॉर्ड बुक तहस-नहस कर दी, पाकिस्तानी को पीछे छोड़ते हुए बनाया ऐसा बड़ा कीर्तिमान
हरियाणा सरकार बना रही 11 नए जिले, जानिए आपके शहर का नाम लिस्ट में है या नहीं
पेशाब में रुकावट को न करें नजरअंदाज, खतरे की घंटी हो सकता है ये लक्षण
हिसार : खंड कृषि अधिकारी कार्यालय में सीएम फ्लाइंग की रेड, रिकॉर्ड व लैब की जांच