शाहजहांपुर, 23 सितंबर . Samajwadi Party के वरिष्ठ नेता आजम खान की सीतापुर जेल से करीब 23 माह बाद Tuesday को रिहाई हुई. उनकी रिहाई की खबर मिलते ही कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भारी उत्साह का माहौल देखने को मिला. शाहजहांपुर में जगह-जगह स्वागत की तैयारियां की गईं और बड़ी संख्या में लोग उन्हें देखने और स्वागत करने के लिए एकत्र हुए.
शाहजहांपुर के बरेली मोड़ स्थित पथिक होटल पर हजारों की भीड़ जमा रही. इस दौरान समर्थक लगातार ‘अखिलेश यादव जिंदाबाद’, ‘Samajwadi Party जिंदाबाद’, और ‘आजम खान छूट गए’ जैसे नारे लगा रहे थे. हालांकि, भीड़ और सुरक्षा कारणों के चलते आजम खान गाड़ी से बाहर नहीं निकले. उन्होंने गाड़ी के अंदर से ही हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन किया और फिर सीधे रामपुर की ओर रवाना हो गए.
इस अवसर पर Samajwadi Party के स्थानीय नेताओं ने आजम खान की रिहाई को ऐतिहासिक क्षण करार दिया. सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खान ने कहा कि आजम खान की रिहाई न्याय की जीत है. भाजपा Government ने उन्हें झूठे मामलों में प्रताड़ित किया था, लेकिन सच की जीत हुई है. उन्होंने आगे कहा कि Samajwadi Party राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में 2027 में उत्तर प्रदेश में Government बनाएगी. साथ ही उन्होंने दावा किया कि कार्यकर्ता एकजुट हैं और जनता के हित में संघर्ष जारी रहेगा.
रामपुर में भी माहौल पूरी तरह जश्नमय है. आजम खान के घर के बाहर सुबह से ही समर्थक जुटने लगे थे. शाम तक वहां सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. से बातचीत में Samajwadi Party के पूर्व जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि आज हमारे लिए बहुत बड़ा दिन है. लगभग दो साल बाद आजम खान अपने घर लौट रहे हैं. यह हम सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए खुशी का क्षण है. आज का दिन हमेशा यादगार रहेगा.
वहीं, आजम खान को लेकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि हम न्यायालय के निर्णय का सम्मान करते हैं. उत्तर प्रदेश Government लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करेगी और कहीं कोई ऐसी घटना नहीं होने देगी, जिससे सौहार्द बिगड़े. प्रदेश Government कानून और व्यवस्था को लेकर सजग है.
–
पीआईएम/एएस
You may also like
Jokes: एक पाकिस्तानी लड़के ने भारत के स्कुल में एडमिशन लिया, टीचर : तुम्हारा नाम क्या है ? लड़का : लादेन… पढ़ें आगे
मध्य प्रदेश और राजस्थान में बच्चों की मौत का कफ़ सिरप से क्या है नाता, एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं?
CCL Vacancy 2025: सरकारी कंपनी के साथ करियर शुरू करने का मौका, 1180 पदों पर निकली सीधी भर्ती, कोई एग्जाम नहीं
ये चीजें मुझ पर असर नहीं डालतीं... व्यक्ति के जूता फेंकने की कोशिश पर कैसा सीजेआई का रिएक्शन
कल UP के बरेली शहर पहुंचेगा AAP का 16 सदस्यीय डेलिगेशन, वायरल क्लिप में देखे संजय सिंह का सबसे बड़ा एलान