डीडवाना, 9 अक्टूबर . Rajasthan की डीडवाना Police ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 66 किलो 110 ग्राम डोडा पोस्त जब्त किया है. कुचामन हत्याकांड के बाद से जारी सघन नाकाबंदी के दौरान यह सफलता हाथ लगी.
मुखबिर की सूचना पर Police ने Haryana नंबर की एक कार से नशे की यह खेप बरामद की और एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया.
Police के अनुसार, एसआई अयूब खान और हेड constable रोशन लाल मीणा के नेतृत्व में एसके ग्रीन बोर्ड स्कूल के पास नाकाबंदी की जा रही थी. इसी दौरान दौलतपुरा की तरफ से आ रही एक Haryana नंबर की एस-क्रॉस कार को रुकने का इशारा किया गया.
Police की ओर से गाड़ी की तलाशी लिए जाने पर उसमें छिपाकर रखा गया 66 किलो 110 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ. कार में दो लोग सवार थे, जिनमें से एक व्यक्ति Police को चकमा देकर मौके से भागने में सफल रहा, जबकि दूसरे को Police ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार आरोपी की पहचान हारून राउतसर के रूप में हुई है. Police ने कार को जब्त कर लिया है और आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
Police ने फरार हुए दूसरे आरोपी की तलाश के लिए टीम का गठन कर दिया है. Police गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर पूरे मामले का पता लगा रही है.
एसआई अयूब खान ने से बात करते हुए बताया कि तीन दिनों से हम लोग इलाके में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चला रहे थे. Thursday सुबह एस-क्रॉस कार आती दिखाई दी, जिसका नंबर प्लेट छुपाया गया था. जिसके बाद हमने गाड़ी रोकी और गाड़ी रुकते ही कार में सवार दोनों भागने लगे, तो Police ने एक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा भाग गया.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
ब्रिटेन पीएम और अफगानिस्तान के विदेश मंत्री के भारत दौरे से क्या होगा फायदा? रक्षा विशेषज्ञ ने बताया
शादी का झांसा देकर सिपाही ने की हदें पार! दो बच्चों की मां का सनसनीखेज आरोप
Shubman Gill के नाम दर्ज हुआ Unwanted Record, टीम इंडिया के 93 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
IND vs WI: शुभमन गिल को सिर में लगी चोट! यशस्वी जायसवाल ने किया मजेदार कॉन्कशन टेस्ट; देखिए VIDEO
इस देश में किताबें पढने से कम हो` जाती हैं अपराधी की जेल की सजा जानिए इस देश का नाम