Patna, 24 अक्टूबर . महागठबंधन के सीएम फेस घोषित होने के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने Friday को औपचारिक रूप से अपना चुनाव अभियान शुरू कर दिया. समस्तीपुर जिले के उजियारपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र और राज्य Governmentों की आलोचना की.
तेजस्वी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि Prime Minister Narendra Modi Gujarat में विकास लाएंगे, लेकिन बिहार से वोट चाहते हैं. अगर लोग मुझे Chief Minister बनने का आशीर्वाद देते हैं तो मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि बिहार चिंताओं से मुक्त होगा. हमारी राजनीति झूठ पर नहीं, बल्कि विश्वास पर आधारित है. हमने जो भी वादे किए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा.
तेजस्वी यादव ने अपने प्रमुख वादों को दोहराते हुए कहा कि अगर महागठबंधन की Government बनी तो बिहार के प्रत्येक परिवार को एक Governmentी नौकरी मिलेगी और जीविका दीदियों (महिला स्वयं सहायता समूहों) के लिए एक विशेष योजना और 30,000 रुपए का मासिक वेतन लागू किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि हमारी घोषणाएं सिर्फ चुनावी जुमले नहीं हैं. अगर हमें मौका मिला तो हर वादा पूरा किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि Prime Minister कहते हैं कि जंगलराज नहीं रहेगा, लेकिन हकीकत देखिए, दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं, गोलीबारी की घटनाएं जारी हैं और एनडीए Government के दौरान 55 से ज्यादा घोटाले हुए हैं, जिनका जिक्र खुद Prime Minister ने भी किया है. उन जांचों का क्या हुआ? यही असली जंगलराज है.”
उन्होंने सवाल किया कि बिहार में भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था के मुद्दों पर Prime Minister चुप क्यों हैं और पूछा कि Prime Minister बिहार के हालात पर क्यों नहीं बोलते? इन घोटालों पर कोई जवाब क्यों नहीं देते?
बाद में तेजस्वी अपने गृह क्षेत्र, राघोपुर, वैशाली गए, जहां उन्होंने बिदुपुर प्रखंड के चक सिकंदर में अपने मुख्य चुनाव कार्यालय और चकौसन में एक सहायक कार्यालय का उद्घाटन किया.
उनके स्वागत के लिए भारी भीड़ उमड़ी, जिसे देखकर तेजस्वी भावुक हो गए और बोले कि आप लोगों ने मुझे पहले ही सीएम बना दिया है. सीएम का मतलब चिंता मुक्त होता है. मुझे अब यहां प्रचार करने की भी जरूरत नहीं है.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

Silver Price Falls: 10 दिन में 31000 रुपये सस्ती हुई चांदी... क्या उल्टी गिनती हो गई शुरू या अभी बचा है दम, जानें एक्सपर्ट की राय

'द गर्लफ्रेंड' ट्रेलर: प्यार में कन्फ्यूजन, फिर ब्रेकअप, पिशाचिनी बनने के बाद इश्क के धर्मसंकट में रश्मिका मंदाना

चक्रवात मोन्था के चलते आंध्र प्रदेश में अलर्ट जारी

महाराष्ट्र: महिला डॉक्टर की आत्महत्या पर रेजिडेंट डॉक्टरों का प्रदर्शन, काम के लिए मांगा सुरक्षित माहौल

राजधानी पटना की 6 विधानसभा सीटों की सियासी कहानी, जानिए किसकी स्थिति मजबूत और किसका पलड़ा भारी




