Lucknow, 23 सितंबर . Samajwadi Party (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की रिहाई पर खुशी जाहिर की. उन्होंने सपा Government बनने पर आजम खान के खिलाफ दर्ज मुकदमों को खत्म करने की बात कही. अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान को झूठे केस में फंसाया गया था.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने Tuesday को मीडिया से बात करते हुए कहा, “सपा नेता आजम खान जेल से रिहा हो गए हैं. इसके लिए मैं कोर्ट का धन्यवाद करता हूं. हम समाजवादी लोग विश्वास करते थे कि कोर्ट न्याय करेगा. समाजवादियों के लिए खुशी का समय है कि आज आजम खान रिहा हुए हैं.”
उन्होंने कहा, “आजम Samajwadi Party के साथ हैं, और भाजपा के खिलाफ लड़ाई में उनकी भूमिका काफी अहम रही है. हमें उम्मीद है कि आगे भाजपा कोई झूठा केस नहीं दर्ज करेगी और अन्याय नहीं करेगी.”
अखिलेश यादव ने Chief Minister पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, “जिस तरह से Chief Minister ने खुद पर और डिप्टी सीएम के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लिए हैं, उसी तरह सपा Government बनने पर आजम खान के खिलाफ सभी फर्जी केस को वापस लेने का काम किया जाएगा. आजम खान को झूठे केस में फंसाया गया था. आज उनकी रिहाई हुई है, यह हम सभी के लिए खुशी का दिन है.”
इससे पहले 23 महीने के बाद आजम खान Tuesday को सीतापुर जेल से रिहा हो गए. इस दौरान जिला प्रशासन ने जेल के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए.
आजम खान की रिहाई Tuesday सुबह होनी थी, लेकिन बेल बॉन्ड में उनके पते में गलती पाए जाने के कारण रिहाई की प्रक्रिया रुक गई. इसके बाद Tuesday दोपहर को आजम खान की रिहाई की प्रक्रिया पूरी हुई और वह कड़ी सुरक्षा के बीच गाड़ी में सवार होकर जेल परिसर से बाहर निकले.
आजम खान को 72 मामलों में जमानत मिल चुकी है, जिसमें हाल ही में क्वालिटी बार लैंड ग्रैब केस भी शामिल है. आजम खान अक्टूबर 2023 से सीतापुर जेल में बंद थे.
–
एफएम/एबीएम
You may also like
क्यों लगाती हो सिंदूर? राष्ट्रपति के` पूछने पर भरी महफिल में रेखा ने खोल दिया वो राज जिसके जवाब का था पूरे देश को इंतजार
₹550 का टारगेट लेवल छू पाएगा Swiggy Share? ब्रोकरेज Nomura ने दिया जवाब, जान लीजिए
आयुर्वेद अब सिर्फ मानव के लिए नहीं, पशुओं के लिए भी: आईटीआरए निदेशक डॉ. तनुजा निसरी
दुनिया की इस अदालत में किसी इंसान पर नहीं भगवान के खिलाफ चलता है केस, जानवर देने आते है गवाही
ACB की सख्ती के बाद राजस्थान में भ्रष्टाचार का बोलबाला, 30,000 की मोटी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया ASI