वाशिंगटन, 10 अक्टूबर . अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने सुझाव दिया कि अगर स्पेन अपना रक्षा खर्च नहीं बढ़ाता, तो उसे नाटो से बाहर कर देना चाहिए.
अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर स्पेन अपना रक्षा खर्च नहीं बढ़ाता, तो उसे नाटो से बाहर कर देना चाहिए.
व्हाइट हाउस में फिनलैंड के President अलेक्जेंडर स्टब के साथ बैठक के दौरान ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, “स्पेन के पास अब कोई बहाना नहीं है. वह पीछे रह गया है… सच कहूं तो शायद उसे नाटो से निकाल देना चाहिए.”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप के दबाव में, नाटो के सदस्य जून में 2035 तक अपने सैन्य खर्च को सकल घरेलू उत्पाद के 5 प्रतिशत तक बढ़ाने पर सहमत हुए थे.
स्पेन के Prime Minister पेड्रो सांचेज़ ने इस लक्ष्य को अस्वीकार कर दिया और इसे “हमारे कल्याणकारी राज्य और हमारी विश्व दृष्टि के साथ असंगत” बताया.
लेकिन स्पेन के Prime Minister पेड्रो सांचेज ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी राशि खर्च करना हमारे सामाजिक कल्याण मॉडल और जीवन दृष्टि के खिलाफ है. सांचेज ने यह भी स्पष्ट किया कि स्पेन को इस लक्ष्य तक पहुंचने की जरूरत नहीं है.
रक्षा खर्च के मामले में स्पेन पहले से ही नाटो देशों में सबसे कम खर्च करने वाले देशों में शामिल है.
पिछले जून में 32 सदस्यीय नाटो समूह ने अगले दस वर्षों में रक्षा बजट में बड़ी वृद्धि का वादा किया था. यह निर्णय ट्रंप के दबाव में लिया गया था, जिन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर स्पेन ने इसका विरोध किया तो उस पर व्यापारिक असर पड़ सकता है.
ट्रंप ने नाटो देशों से यह वादा करवाया कि वे अपने देश की कुल आय (जीडीपी) का पांच प्रतिशत सुरक्षा पर खर्च करें. इसे नाटो में अमेरिका की भागीदारी बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
–
एएस/
You may also like
Rajasthan weather update: प्रदेश में बदल गया है मौसम, 7 डिग्री तक गिर सकता है तापमान
बाबा रामदेव ने बताया खून बढ़ाने का देसी` नुस्खा, बुलेट की स्पीड से 7 दिन में 7 से 14 हो जाएगा हीमोग्लोबिन
Kantara Chapter 1: बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार
अमिताभ बच्चन का 83वां जन्मदिन और 'Kantara Chapter 1' की सफलता
अंतिम संस्कार बना तमाशा: चिता जलाने ही वाले` थे पर धुआं उठते ही भाग खड़ा हुआ मुर्दा. रिश्तेदारों की फटी की फटी रह गईं आंखें