हिंगोली, 5 अगस्त . शिवसेना विधायक संतोष बांगर के नेतृत्व में Tuesday को कलमनूरी से हिंगोली शहर तक भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया. इस यात्रा में महाराष्ट्र के उपChief Minister एकनाथ शिंदे ने भी हिस्सा लिया और इसके बाद कांवड़ सभा को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. शिंदे ने हिंदुत्व और भगवा आतंकवाद के मुद्दे पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया.
एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग कार्यकर्ताओं को नौकर समझते हैं, जबकि शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे कार्यकर्ताओं को अपना सखा मानते थे. उन्होंने विधायक संतोष बांगर को अपना सहकारी बताते हुए कहा कि जो लोग कांवड़ यात्रा जैसे आयोजनों से मुंह मोड़ते हैं, वे ठंडी जगहों पर बैठकर सत्ता का सपना देखते हैं.
शिंदे ने कहा, “मैं Chief Minister रहते हुए भी कार्यकर्ता की तरह काम करता था और आज भी जनता की सेवा में लगा हूं. लोग मुझे ‘सिर्फ मिनिस्टर’ कहते थे, लेकिन मैं ‘कॉमन मैन’ हूं, जो आम लोगों के लिए समर्पित है.”
उन्होंने अपनी सरकार के कामकाज का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने ढाई साल में Chief Minister सहायता कोष से जरूरतमंदों को 450 करोड़ रुपये दिए, जबकि पिछले Chief Minister ने इतने ही समय में केवल 3 करोड़ रुपये खर्च किए. उन्होंने ‘लाडकी बहन योजना’ को जुमला कहने वालों को जवाब देते हुए कहा कि इस योजना के तहत महिलाओं के खातों में पैसे जमा किए गए. विपक्ष ने लोगों को भड़काया कि पैसे निकाल लें, वरना सरकार वापस लेगी. लेकिन, शिंदे ने समय से पहले दो महीने का भुगतान सुनिश्चित किया. उन्होंने दावा किया कि महायुति को 232 सीटों के साथ जनता का समर्थन मिला, क्योंकि उनकी सरकार जनता के लिए काम करती है.
हिंदुत्व पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि भगवा महादेव का प्रतीक है और इसे देखने के लिए साहस चाहिए. जिन्होंने भगवा और हिंदुत्व को छोड़ा, उनका सब डूब गया.
शिंदे ने 2022 में संतोष बांगर को फोन कर शिवसेना के साथ आने की बात याद दिलाई और कहा कि उनके 50 विधायकों ने मिलकर हिंदुत्व के लिए ऑपरेशन तख्ता पलट किया.
कांग्रेस और विपक्ष पर हमला बोलते हुए शिंदे ने कहा कि 2008 के Mumbai हमलों में आतंकवाद को रंगहीन बताया गया, लेकिन मालेगांव ब्लास्ट को भगवा आतंकवाद करार दिया गया. उन्होंने साध्वी प्रज्ञा सिंह और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेताओं पर लगाए गए आरोपों की निंदा की.
एकनाथ शिंदे ने कहा कि सेना ने पाकिस्तान को जवाब दिया, लेकिन विपक्ष ने सेना के साहस पर सवाल उठाए. उन्होंने राहुल गांधी को कोर्ट की फटकार का जिक्र करते हुए कहा कि हिंदुत्व का यह जश्न देखकर कुछ लोगों को “एलर्जी” हो रही है.
शिंदे ने जोर देकर कहा कि शिवसेना जनता के लिए काम करती है और बाला साहेब के विचारों को आगे बढ़ा रही है. उन्होंने कांवड़ यात्रा को सनातन धर्म का आध्यात्मिक प्रतीक बताया और कहा कि भगवा उनकी पहचान है.
–
एसएचके/केआर
The post एकनाथ शिंदे का उद्धव ठाकरे पर तंज, ‘कुछ लोग कार्यकर्ताओं को नौकर समझते हैं’ appeared first on indias news.
You may also like
शेख हसीना के तख्तापलट का 1 साल... चुनाव से कानून व्यवस्था तक, यूनुस सरकार में चीजें सुधरीं या और बिगड़े हालात?
Satna News: डूबती पत्नी को जिंदगी देकर खुद मौत को गले लगाया, तालाब किनारे भीड़ के सामने तड़प-तड़प निकल गई जान
जिनके पास नहीं WhatsApp, उनसे भी कर पाएंगे Chat; कंपनी जल्द लाएगी न्यू गेस्ट चैट फीचर
वह मेरी नहीं तो किसी और की भी नहीं होगी... रात में सनकी आशिक ने किशोरी को कुल्हाड़ी से काटा
'अपनी आंखों के सामने कई होटल बहते देखे', उत्तरकाशी में आई बड़ी तबाही की आंखों-देखी