बहराइच, 10 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कैसरगंज इलाके में जंगली जानवर का हमला थमने का नाम नहीं ले रहा है. घटना कैसरगंज थाना क्षेत्र के प्रधान पुरवा गांव की है, जहां एक 5 वर्षीय बच्ची जंगली जानवर के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई.
जानकारी के अनुसार, अनिता नामक 5 वर्षीय बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी, तभी गन्ने के खेत से निकले एक जंगली जानवर ने अचानक उस पर हमला कर दिया. जानवर बच्ची को घसीटते हुए गन्ने के खेत की तरफ भागने लगा. बच्ची के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शोरगुल मचाते हुए लाठी-डंडों के साथ जानवर को दौड़ाया. लोगों को आता देख जानवर बच्ची को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया.
ग्रामीणों ने उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए Lucknow रेफर कर दिया है. दिनदहाड़े आबादी वाले इलाके में हुए जंगली जानवर के हमले ने पूरे क्षेत्र में डर का माहौल बढ़ा दिया है.
सीएमएस डॉ. एमएम त्रिपाठी ने बताया कि जंगली जानवर के हमले से एक बच्ची घायल हो गई है. बच्ची की गंभीरता को देखते हुए उसे Lucknow रेफर कर दिया है. बच्ची के शरीर पर पंजे के निशान थे.
परिजनों ने से बात करते हुए बताया कि हमारे गांव में आए दिन जंगली जानवरों का हमला होता रहता है. बच्ची खेल रही थी. इस दौरान उसे जंगली जानवर उठा ले जा रहा था. जब हम लोगों ने उसका पीछा किया तो वह छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया.
9 सितंबर से इस क्षेत्र में लगातार जंगली जानवरों के हमले हो रहे हैं. इन हमलों में अब तक 25 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं, जबकि 2 वयस्क और 4 मासूम बच्चों सहित कुल 6 लोगों की मौत हो चुकी है.
वन विभाग लगातार सर्च अभियान चला रहा है, लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है, जिसकी वजह से घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. स्थानीय लोग वन विभाग से जल्द से जल्द इस खूंखार जानवर को पकड़ने की मांग कर रहे हैं.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
मॉडर्न भूत ने महिला के शरीर को जकड़ा,` तांत्रिक से की बड़ी मजेदार बातें, सुनकर लोटपोट हो जाओगे
राजगढ़ःछात्रा ने निजी स्कूल के शिक्षक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, केस दर्ज
चेक बाउंस पर RBI का बड़ा फैसला, 24` घंटे में अलर्ट, दो साल की सजा और पॉज़िटिव पे सिस्टम अनिवार्य
राजस्थान के रामदेयो गांव की अनोखी शादी परंपरा
अनूपपुर: विद्यार्थियों को शासन की सुविधाओं का लाभ दिलाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता-कलेक्टर