मुंबई, 16 मई . शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता आनंद दुबे ने केंद्र सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी देने के निर्णय का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि अगर आप आंख मिलाएंगे, तो भारत आपसे आंख मिलाएगा और अगर आंख दिखाएंगे, तो भारत घर में घुसकर मारेगा.
आनंद दुबे ने समाचार एजेंसी से खास बातचीत में कहा कि भारतीय सेना ने 100 से ज्यादा आतंकवादियों को खत्म कर ’72 हूरों’ से मिलवाने का काम किया. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अब भी जारी है और इसकी वीरता की गाथा के बारे में वैश्विक स्तर पर सभी नेताओं को पता चलना चाहिए. सरकार का यह कदम सराहनीय है और शिवसेना (यूबीटी) की भी यही मांग रही है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी पूरी दुनिया को दी जाए. भारत की शौर्य गाथा, हमारी सेना की वीरता की गाथा, पूरी दुनिया तक पहुंचनी चाहिए. हम इसका स्वागत करते हैं.
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा दिया गया बयान कि देश, सेना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं, को आनंद दुबे ने अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और अपमानजनक बताया. उन्होंने कहा कि सेना देश की होती है, किसी एक नेता की नहीं. आज अगर हम सब जीवित हैं, हमारा आत्मसम्मान बरकरार है, तो वह सेना के कारण है. ऐसे बयानों से बीजेपी की मानसिकता उजागर होती है. उन्होंने भाजपा से मांग की कि ऐसे बैंड-बाजे वाले नेताओं को पार्टी से निकाल देना चाहिए.
तुर्की के बहिष्कार को लेकर आनंद दुबे ने कहा कि अगर कोई देश भारत के खिलाफ काम करता है, तो वह दुश्मन देश कहलाता है. हमें चीन को भी लाल आंख दिखानी चाहिए. अगर किसी को भारत का साथ देना है, तो उसे बलूचिस्तान का भी समर्थन करना होगा. भारत अब कमजोर नहीं है और जो देश विरोध करेगा, उसके खिलाफ कड़ा रुख अपनाना जरूरी है.
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम द्वारा ‘इंडिया’ ब्लॉक को लेकर दिए गए बयान पर भी आनंद दुबे ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ ब्लॉक सिर्फ लोकसभा चुनाव तक ही सीमित रहा. आज तक विधानसभा चुनावों के बाद एक भी मीटिंग नहीं हुई. न कोई नेता है, न एजेंडा. हर राज्य में लोग अलग-अलग मुंह फुलाए बैठे हैं. कांग्रेस गठबंधन में बड़ा भाई है, इसलिए उसकी जिम्मेदारी है कि वह सभी दलों को साथ लेकर चले.
–
पीएसके/एकेजे
You may also like
पाकिस्तानी पीएम ने नूर खान एयरबेस पर भारत के हमले की बात स्वीकारी, भाजपा ने दिखाए सबूत
हेमा मालिनी ने छेड़ी 'सीवीआई' के खिलाफ जंग, मथुरा में शुरू होंगे कार्यक्रम, जाने क्या है ये बीमारी?
आज का मौसम अलर्ट! राजस्थान के 9 जिलों में आंधी-तूफान और बारिश का अनुमान, 4 जिलों में लू का रेड अलर्ट
'एक उधर भी मारना'- अपने नाम पर स्टैंड बनने के बाद रवि शास्त्री ने रखी रोहित के सामने खास डिमांड
Pandit Pradeep Mishra: कर्ज मुक्ति के लिए करले आप भी पंडित प्रदीप मिश्रा के बताएं ये अचूक उपाय, फिर देखें कैसे....