संभल, 21 मई . उत्तर प्रदेश के संभल में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को जिलाधिकारी के नेतृत्व में नगर निगम की टीम अवैध निर्माण हटा रही है. नगर निगम ने पहले इन जगहों को चिन्हित किया फिर ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कराई. नगर निगम की इस कार्रवाई के बारे में ईओ (अधिशासी अधिकारी) नगर पालिका परिषद डॉ मणि भूषण तिवारी ने को जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण के तहत अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिलाधिकारी की तरफ से हमें साफ निर्देश मिले हैं कि मानसून से पहले सभी नालों की सफाई कर ली जाए, ताकि जलभराव की समस्या आने वाले दिनों में पैदा न हो.
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों चौराहा चौड़ीकरण के तहत हमारी टीम अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया में जुटी हुई है. इसके अलावा, नालों की सफाई भी जारी है. हमारी कोशिश है कि मानसून के पहले हम शहर के लोगों को जलभराव से मुक्ति दिला सकें. स्लैब हटाकर सभी नालों की सफाई की जा रही है. हम नियमानुसार यह कार्रवाई कर रहे हैं. हम नियमों के परे नहीं जा रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि हमने काफी पहले ही सभी को यह सूचित कर दिया था कि हमारी टीम आने वाले दिनों में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करेगी. इसके बाद कुछ लोग खुद ही आगे आए और उन्होंने अतिक्रमण हटाने में मदद की. उनका यह भाव सकारात्मक है. कुछ लोग ऐसे भी हैं जो प्रशासन की मदद नहीं कर रहे हैं, तो निश्चित रूप से नगर निगम की टीम ऐसे सभी अतिक्रमण के खिलाफ नियमों के अनुरूप कार्रवाई कर रही है.
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपनी निर्धारित जमीन से आगे बढ़कर निर्माण कार्य किया है, ऐसे सभी जगहों को हमारी टीम ने चिन्हित कर लिया है, जिन्हें अब ध्वस्त किया जा रहा है.
–
एसएचके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
भाजपा विधायक पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- गैंगरेप के बाद चेहरे पर पेशाब किया और वायरस का इंजेक्शन...
छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों का नक्सलियों पर बड़ा प्रहार, अबूझमाड़ में 27 ढेर
निषाद समाज अब 'लोडर' नहीं, 'लीडर' बनने वाला है : मुकेश सहनी
तमिलनाडु : 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत मन्नारगुडी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प, पीएम मोदी वर्चुअली करेंगे उद्घाटन
हरियाणा और दिल्ली ने मणिपुर को हराकर सेपक टकरा टीम फाइनल में स्वर्ण पदक जीता