New Delhi, 22 सितंबर . इस बार India ने खेल के मैदान पर Pakistan को याद दिलाया है कि ‘गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा’. यह सब Sunday को खेले गए एशिया कप के सुपर-4 ग्रुप के महामुकाबले में हुआ. Pakistan का एक खिलाड़ी ‘आतंकी’ जैसा ‘गन शॉट सेलिब्रेशन’ कर रहा था. इसका जवाब टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बल्ले से दिया. उन्होंने सामने से आती गेंदों को गोला बनाते हुए लगातार बाउंड्री के पार पहुंचाया और टीम को जीत दिलाई.
मैच में भाग्यवश Pakistan का खिलाड़ी साहिबजादा फरहान अर्धशतक जड़ पाया, क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों के हाथों से दो बार कैच छूटे थे. पहला जीवनदान शून्य पर ही मिला था. इसका फायदा उठाते हुए फरहान ने 45 गेंदों में 58 रन तक पहुंच पाया था. हालांकि, इस पारी में अर्धशतक पूरा करने पर उसकी हरकतें ‘आतंकियों’ जैसी थीं. अपनी अर्धशतकीय पारी पर वह ‘गन शॉट सेलिब्रेशन’ करने लगा था.
फिर शिवम दुबे गेंद लेकर आए. उन्होंने गेंद को गोले में तब्दील करते हुए 58 रन के स्कोर पर फरहान को पवेलियन भेज दिया. Pakistan ने पूरी पारी में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए. इसके बाद, भारतीय बल्लेबाजों की बारी आई.
अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी मैदान पर उतरी. उनके बल्ले किसी तोप से कम नहीं थे. शर्मा ने पारी की पहली गेंद पर छक्का जड़कर इसका इजहार कर दिया. India के सामने 172 रनों की चुनौती के बावजूद अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने अडिग रवैया अपनाकर और Pakistan के गेंदबाजी आक्रमण को बहादुरी से ध्वस्त करके लय कायम रखी.
इस सलामी जोड़ी ने 10 ओवर से पहले ही बल्ले से आग उगलते हुए 100 रन ठोक दिए. गेंद ‘मिसाइलों’ की तरह बाउंड्री पार जाती रही और Pakistanी गेंदबाज सिर्फ ताकते रहे. भारतीय बल्लेबाजों के इस शानदार प्रदर्शन के सामने Pakistan खिलाड़ियों का ‘गन शॉट सेलिब्रेशन’ फुस्स हो गया. आखिर में India ने 6 विकेट शेष रहते हुए जीत हासिल की.
जीत के बाद शुभमन गिल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “खेल बोलता है, शब्द नहीं”. वहीं, गिल के साथी अभिषेक शर्मा ने लिखा, “तुम बोलो, हम जीतेंगे.”
–
डीसीएच/
You may also like
सुप्रीम कोर्ट ने एयर इंडिया फ्लाइट 171 दुर्घटना में पायलट की गलती की अटकलों की निंदा की
ये 3 इशारे जाहिर करते हैं` कि लड़की नहीं करती है आपको पसंद छोड़ दीजिये उसका पीछा
सार्वजनिक स्थल में कचरा डंपिंग से नाराजगी, दुर्गंध से लोग परेशान
अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी, दो दिनों में 2 लाख करोड़ का लाभ
कश्मीर में पर्यटन का पुनरुत्थान: पहलगाम आतंकी हमले के बाद फिर से लौट रहा है लचीलापन