Patna, 4 सितंबर . बिहार के Patna जिले के परसा बाजार थाना क्षेत्र में Wednesday की देर रात एक ट्रक और कार की टक्कर में पांच युवकों की मौत हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.
बताया जा रहा है कि सभी मृतक व्यवसायी थे और फतुहा से वापस Patna लौट रहे थे.
जानकारी के मुताबिक, सभी पांच कारोबारी किसी कार्य से फतुहा गए थे और देर रात सभी कार पर सवार होकर Patna लौट रहे थे. इसी दौरान परसा बाजार थाना क्षेत्र के सुईथा मोड़ के पास कार से चालक का नियंत्रण हट गया और कार ने आगे जा रहे एक ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी. कार सीधे जाकर ट्रक से टकराई और उसमें फंस गई. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.
पुलिस ने बताया कि सभी कारोबारी कीटनाशक और कृषि से जुड़े उत्पादों का बिजनेस करते थे. मृतकों की पहचान राजेश कुमार, सुनील कुमार, कमल किशोर, प्रकाश चौरसिया और संजय कुमार के रूप में हुई है. सभी मृतक Patna के कुर्जी और पटेल नगर इलाके के निवासी बताए जा रहे हैं.
पुलिस के मुताबिक सभी शवों को काफी मशक्कत के बाद कार से निकाला गया और Patna मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया.
पुलिस के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी राजधानी के पटेल नगर के गांधी मूर्ति के निवासी संजय कुमार सिन्हा के नाम से रजिस्टर्ड है.
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी और मृतकों के परिजनों को भी सूचना दी गई. सभी मृतकों के परिजन सदमे में हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
–
एमएनपी/एबीएम
You may also like
Monsoon में फिट रहने का राज़: 7 आदतें जो तुरंत बदल देंगी आपकी लाइफ
नजर हटते ही` उबलकर गैस पर गिर जाता है दूध… तो नोट कर लें ये किचन हैक्स फिर नहीं गिरेगा बाहर
Shukrawar upay: शुक्रवार को किया गया ये उपाय आपको बना देगा धनवान; मां लक्ष्मी बरसाएगी अपनी कृपा
पैर` की नस` चढ़ने से हैं परेशान? अपनाएं ये 6 उपाय तुरंत ठीक हो जाएगा नसों का दर्द व खिंचाव
इस वर्ष अगस्त में आधार धारकों ने 221 करोड़ से अधिक ऑथेंटिकेशन ट्रांजैक्शन किए