महोबा, 11 नवंबर . उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक हादसा सामने आया. अजनर थाना क्षेत्र के आरी गांव में तीन नाबालिग सगी बहनों के शव पुराने कुएं से बरामद किए गए.
Police ने घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों के शव बाहर निकलवाए और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. महोबा के Police अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि कल 112 पर एक सूचना मिली थी, जिस पर Police ने तत्काल कार्यवाही की थी.
उन्होंने बताया कि दिन में तीन बजे गांव आरी थाना अजनर में एक बच्ची ने बताया कि वह अपनी तीन बहनों के साथ खेल रही थी. उन्हीं खेतों में एक कुआं भी है, जिसमें दो फुट की गहराई तक पानी भरा है. उसकी गहराई 15 फीट के आसपास है. ये तीन बच्चियां खेत पर रह गई और कुएं में गिरने से उनकी मौत हो गई.
इसके पहले पांच थानों की Police ने मिलकर सर्च अभियान चलाया. तथ्य सामने आने के बाद कुएं से सभी शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है. मौके पर सभी अधिकारी मौजूद हैं. पोस्टमार्टम के बाद सारी जानकारी दी जाएगी.
Police ने बताया कि आरी गांव निवासी रम्मू की तीन बेटियां घर के पास खेल रही थीं. जब वे देर रात तक वापस नहीं लौटीं, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. खोजबीन के दौरान गांव वालों को पास के खेत में बने एक पुराने कुएं के पास बच्चों की चप्पलें दिखाई दीं.
सूचना मिलते ही Police मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कुएं में तलाशी अभियान चलाया गया. तीनों बच्चियों के शव कुएं से निकाले गए. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. प्रारंभिक जांच में हादसे का ही मामला प्रतीत होता है.
आशंका जताई जा रही है कि तीनों बहनें खेलते-खेलते कुएं के पास पहुंचीं और फिसलकर एक-एक कर कुएं में गिर गईं. कुआं जर्जर और खुला होने के कारण हादसा संभव हुआ. अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से बातचीत की.
Police ने कहा है कि मामले की गहन जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि की जाएगी. वहीं, इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है.
–
विकेटी/एएस
You may also like

Bihar Voting: बिहार में दूसरे चरण के चुनाव में वोटिंग में टॉप पर प्राणपुर, सबसे कम मतदान भागलपुर में

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में कोर्ट के पास खौफनाक आत्मघाती हमला, 12 की मौत, 21 घायल!

Peoples Insight Bihar Exit Poll Result 2025: पीपुल्स इनसाइट के एग्जिट पोल में एनडीए की लॉटरी, जानें कितनी साटें मिलने का है अनुमान

एग्ज़िट पोल में बिहार में किसकी बन रही है सरकार?

फर्जी किंग का करियर बर्बाद होने की ओर... वनडे में खेली टेस्ट से भी धीमी पारी, बाबर आजम का बुरा हाल




