कराची, 22 अगस्त . पाकिस्तान के कराची में हाल ही में हुई भारी बारिश के बाद कई इलाकों में 50 घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रहने के बाद विभिन्न इलाकों में विरोध-प्रदर्शन किए गए. स्थानीय मीडिया ने Friday को यह जानकारी दी.
अमीराबाद, बुस्तान सोसायटी, यूनिवर्सिटी रोड, टीपू सुल्तान रोड, मोइनाबाद और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों ने बताया कि Tuesday को दोपहर करीब 2:30 बजे (स्थानीय समयानुसार) बिजली गुल हो गई. जिस दिन से शहर में भारी बारिश हुई थी, तब से बिजली सप्लाई अभी तक बहाल नहीं हुई है. पाकिस्तान के प्रमुख अखबार ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के अनुसार, पानी की आपूर्ति बंद होने से उनकी परेशानी और बढ़ गई.
बिजली कटौती से परेशान लोगों ने के-इलेक्ट्रिक कार्यालय के बाहर धरना दिया और बार-बार की गई शिकायतों पर ध्यान न देने के लिए बिजली कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने मालिर में मेहरान डिपो मार्ग को अवरुद्ध कर दिया, जिससे पीपुल्स बस सेवा ठप हो गई, जबकि लियाकत मार्केट की सड़कें बंद कर दी गईं, जिससे मॉडल कॉलोनी, जिन्ना एवेन्यू और आसपास की सड़कों पर भीषण जाम लग गया.
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर बिजली आपूर्ति तुरंत बहाल नहीं की गई तो वे शहर के अन्य हिस्सों में भी प्रदर्शन करेंगे.
पाकिस्तान स्थित जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरी अरब सागर में बने चक्रवाती तूफान के कारण Thursday शाम कराची के कई हिस्सों में बारिश हुई.
पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) के अनुसार, कराची के कई इलाकों में बारिश हुई, जिनमें गुलशन-ए-इकबाल, गुलशन-ए-मयमार, डालमिया रोड, ड्रिघ रोड, गुलिस्तान-ए-जौहर, एमए जिन्ना रोड, ओरंगी टाउन, हॉक्सबे और मुबारक गांव शामिल हैं.
कराची में पिछले दो दिनों में मूसलाधार बारिश के बीच कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई. शहर में ये मौतें डूबने, सड़क दुर्घटनाओं और बिजली का झटका लगने से हुईं.
मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि शहर के ऊपर एक बारिश लाने वाला मौसमी सिस्टम सक्रिय है. प्रवक्ता ने आगे बताया कि देर रात तक इस सिस्टम के कमजोर होने की उम्मीद है और 27 अगस्त से एक और मानसून सिस्टम सिंध में प्रवेश कर सकता है.
प्रवक्ता ने आगे कहा कि 27 अगस्त को सिंध में मानसून सिस्टम के नए दौर के प्रवेश की उम्मीद है, जिससे कराची और सिंध के अन्य इलाकों में 30 अगस्त तक बारिश होगी.
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के अनुसार, जून के अंत में मानसून सीज़न शुरू होने के बाद से पाकिस्तान में बारिश से संबंधित 700 से ज़्यादा मौतें हुई हैं.
–
पीएसके/एएस
You may also like
केंद्रीय कृषि मंत्री के क्षेत्र में नकली खाद-बीज ने किया किसानों को बर्बाद : उमंग सिंघार
अनुष्का सेन ने अपने 'सुपरहीरो' पापा को जन्मदिन पर खास अंदाज में दी शुभकामनाएं
सीएम धामी ने नितिन गडकरी से की मुलाकात, सड़कों और पुलों के पुनर्निर्माण का किया आग्रह
सूर्या हांसदा मुठभेड़ की जांच के लिए 24 अगस्त को गोड्डा जाएगी राष्ट्रीय एसटी आयोग की नौ सदस्यीय टीम
Mumbai Crime: 'तुम्हारे शरीर में भूत है, निकालने को करना होगा...', विवाहित महिला के जिस्म से खेला ढोंगी बाबा अब्दुल लतीफ