सिरोही, 4 सितंबर (Udaipur Kiran News). Rajasthan के सिरोही जिले में इन दिनों लेपर्ड का खौफ बढ़ता जा रहा है. बुधवार शाम रोहिड़ा थाना क्षेत्र में हुए हमले में 12 वर्षीय बालिका विमला की मौत हो गई. वहीं गुरुवार सुबह उसी इलाके में एक युवक पर भी हमला हुआ, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई.
घटना रोहिड़ा जोड़ के उथमेश्वर महादेव के पास की है. विमला अन्य लड़कियों के साथ बकरियां चराकर घर लौट रही थी, तभी पीछे से आए लेपर्ड ने उसके गले पर दांत गड़ा दिए और जबड़े में दबाकर ले जाने लगा. बालिका की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो लेपर्ड उसे छोड़कर भाग गया. ग्रामीणों ने बच्ची को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को रोहिड़ा के सरकारी अस्पताल में रखवाया और पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.
गुरुवार सुबह करीब 8 बजे बोरीबूझ निवासी सुरेश पुत्र उदाराम पर भी लेपर्ड ने हमला कर दिया. वह घर से कुछ दूरी पर जा रहा था कि पीछे से आए लेपर्ड ने उसे गिरा दिया. उसकी चीख सुनकर ग्रामीण जुटे तो लेपर्ड भाग गया. इस हमले में सुरेश घायल हो गया.
कुछ समय पहले पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने पर लेपर्ड हमले की आशंका जताई गई थी. हालांकि बाद में उस पर संदेह हुआ, लेकिन अब लगातार हो रही घटनाओं ने ग्रामीणों में खौफ का माहौल बना दिया है.
रोहिड़ा थाना अधिकारी माया पंडित ने बताया कि बीते 16 घंटों में लेपर्ड ने दो लोगों पर हमला किया है, जिनमें एक की मौत और दूसरा घायल हुआ है. वन विभाग की टीम इलाके में पिंजरे लगाकर लेपर्ड को पकड़ने का प्रयास कर रही है.
You may also like
ट्रंप को मिलेगा इसराइल का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
Donald Trump's Warning To Vladimir Putin : युद्ध न रुका तो यूक्रेन को देंगे टॉमहॉक क्रूज मिसाइल, डोनाल्ड ट्रंप की व्लादिमीर पुतिन को चेतावनी
भक्ति और आधुनिकता का संगम, टी-सीरीज ने रिलीज किया मिक्सटेप सीरीज का चौथा भजन
राघव जुयाल ने शाहरुख खान के परिवार के साथ अपने अनुभव साझा किए
50 लाख के जेवरात व 10 लाख नगदी की चोरी