मुरादाबाद, 20 सितंबर . उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले की मझौला Police ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय वाहन चोरी गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. Police ने इनके कब्जे से सात महंगी कारें और उनके कागजात बरामद किए हैं. यह गैंग Dubai में बैठे बदमाश के लिए ऑन डिमांड गाड़ियां चुराता था.
मझौला थाना Police ने गुप्त सूचना के आधार पर इन अपराधियों को धर दबोचा. अभियुक्तों की पहचान राजकुमार, यूनुस और गगन गौतम के रूप में हुई है. आरोपी संभल के कुख्यात माफिया शारिक साठा की डिमांड पर गाड़ियां चुराते थे.
Police अधीक्षक (नगर) अखिलेश भदौरिया ने बताया कि यह गैंग शारिक साठा के इशारे पर काम करता था, जो Dubai में बैठकर इस अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को संचालित करता है. गैंग के सदस्य दिल्ली और उत्तर प्रदेश से लग्जरी गाड़ियां चुराकर उन्हें विदेशी बाजारों में बेचने का काम करते थे.
बरामद सात गाड़ियों में से छह दिल्ली से और एक उत्तर प्रदेश से चोरी की गई थी.
Police के अनुसार, गैंग का एक प्रमुख रिसीवर महफूज मुरादाबाद में सक्रिय है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गैंग के दो सदस्य फरार हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए Police की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं.
एसपी सिटी कुमार रणविजय ने बताया कि यह गैंग गाड़ियों के कागजात में हेरफेर करता था और उन्हें अवैध रूप से बेचने के लिए विदेशी तस्करों से संपर्क में रहता था.
Police ने छापेमारी के दौरान बदमाशों के ठिकानों से चोरी की गाड़ियों के अलावा कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं, जो इस नेटवर्क के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन को उजागर करते हैं. गैंग के सदस्यों से पूछताछ में कई अन्य राज्यों में चोरी की घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है.
Police ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत Police को दें ताकि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके.
–
एकेएस/वीसी
You may also like
अमेरिका से जारी व्यापार वार्ता के बीच पीएम मोदी का देश के नाम संबोधन, 'मेड इन इंडिया' पर दिया ज़ोर
बिहार चुनाव में Tejashwi Yadav की पिछलग्गू बनेगी कांग्रेस! महागठबंधन का CM चेहरा कौन? हो गया क्लियर
'ऑपरेशन व्हाइट बॉल' को लेकर जमकर उत्साह, फैंस बोले- यह मैच एकतरफा होगा
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने जीएसटी सुधारों की सराहना की
दुर्गा पूजा से पहले तनीषा मुखर्जी ने दिवंगत चाचा देब मुखर्जी को किया याद, भावुक हुईं अभिनेत्री