लखनऊ, 7 अगस्त . कांग्रेस नेता अविनाश पांडे ने अमेरिका की ओर से भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने की घोषणा पर डोनाल्ड ट्रंप को नसीहत दी है कि वह भारत को कमजोर समझने की भूल न करें.
उन्होंने Thursday को से बातचीत में कहा कि अमेरिका ने पहले 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया. इसके बाद उसने इसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया. टैरिफ के इस मुद्दे पर पूरा विपक्ष और देश एकजुट है.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वाभिमान पर कोई समझौता नहीं हो सकता है और न ही होगा. सभी राजनीतिक दल सरकार के साथ हैं, बशर्ते सरकार इस मामले को प्रभावी ढंग से संभाले.
उन्होंने सुझाव दिया कि यदि अमेरिका भारत से जवाब चाहता है, तो उसे उचित और करारा जवाब दिया जाना चाहिए.
कांग्रेस नेता का मानना है कि देश भी इस मुद्दे पर सरकार से स्पष्ट रुख रखने की मांग रख रहा है.
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के रूस से तेल आयात को लेकर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया है, जिससे कुल टैरिफ 50 प्रतिशत हो गया है. इस कदम की वजह से भारत में सियासी हलचल है.
दूसरी ओर अविनाश पांडे ने बताया कि लखनऊ में संगठन सृजन अभियान के तहत जोनल कोऑर्डिनेटर्स, जिला कार्यालय प्रभारियों और कंट्रोल रूम इंचार्ज के साथ बैठकें हुई. पिछले कुछ महीनों में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा किए जा रहे संगठनात्मक प्रयासों की हर स्तर पर नियमित समीक्षा और योजना बनाई जा रही है.
यह एक महत्वपूर्ण बैठक है, जहां हम प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर आगे की रूपरेखा तैयार करने के लिए फीडबैक एकत्र कर रहे हैं.
उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित चीन दौरे पर टिप्पणी करना उचित नहीं है, क्योंकि यह एक राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय मामला है, जिसके बारे में उनके पास विशिष्ट जानकारी नहीं है.
–
डीकेएम/एबीएम
The post भारत को कमजोर समझने की गुस्ताखी न करें ट्रंप : अविनाश पांडे appeared first on indias news.
You may also like
25 वर्ष की काजल व गोद लिए भाई का बेरहमी से क़त्ल.. अक्सर कमरे पर आने वाले 2 युवकों पर शक
राजनाथ सिंह बोले- कुछ लोगों को भारत का विकास रास नहीं आ रहा
IPO Calendar: अगले हफ्ते 6 नए आईपीओ में पैसा लगाने का मौका, 11 इश्यू की होगी लिस्टिंग, जानें पूरी डिटेल
हिमाचल में मॉनसून का कहर: अगले 4 दिनों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट, मरने वालों की संख्या 219 पार, 300 सड़कें बंद, जानें प्रमुख अपडेट
'रेट्टा थाला' में अरुण विजय का डबल रोल, एक्टर ने बताया क्या है किरदार का नाम