Next Story
Newszop

वैष्णो देवी हादसा: बुराड़ी के एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत, दो बच्चे अस्पताल में भर्ती

Send Push

New Delhi, 30 अगस्त . जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए भूस्खलन हादसे ने दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र की केशव नगर कॉलोनी में मातम फैला दिया है. इस हादसे में एक ही परिवार और उनके रिश्तेदारों को मिलाकर 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे अब भी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, बुराड़ी के केशव नगर में रहने वाला 45 वर्षीय अजय, उसका छोटा भाई 38 वर्षीय राजा, राजा की पत्नी पिंकी और उनकी 12 वर्षीय बेटी दीपांशी हादसे का शिकार हो गए. इनके साथ गए रिश्तेदारों की दो बेटियां- 17 वर्षीय तानिया और 23 वर्षीय पुकार (निवासी गाजियाबाद) की भी मौके पर ही मौत हो गई.

परिवार के साथ यात्रा पर गईं बुजुर्ग राजकुमारी और एक छोटी बच्ची सुरक्षित बच गईं. राजकुमारी पालकी में थीं और बच्ची को भी पालकी में बिठा दिया गया था, जिससे वे अर्धकुंवारी तक पहुंच गईं. इसी वजह से वे भूस्खलन की चपेट में नहीं आईं.

अब इस घर में सिर्फ बुजुर्ग माता-पिता और दो छोटे बच्चे ही बचे हैं. परिवार के लोगों का कहना है कि हादसे ने उनकी पूरी दुनिया उजाड़ दी है. दो बच्चों में से एक मासूम बच्चा अब भी आईसीयू में भर्ती है.

हादसे के बाद परिजनों का आरोप है कि प्रशासन की ओर से पर्याप्त मदद नहीं मिल रही. शवों के अंतिम संस्कार के समय भी परिवार को आर्थिक मदद नहीं मिली और शमशान घाट की फीस रिश्तेदारों को मिलकर देनी पड़ी.

परिजनों का कहना है कि “आपदा प्राकृतिक थी, लेकिन उसके बाद परिवार की देखरेख करना प्रशासन की जिम्मेदारी है, जो अब तक पूरी नहीं की जा रही.”

बता दें कि वैष्णो देवी मार्ग पर हाल ही में हुए भूस्खलन में कई लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए थे.

डीएससी/

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now