मोतिहारी, 20 अक्टूबर . बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र में Police के साथ मुठभेड़ में एक वांछित अपराधी सिकंदर सहनी को गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. Police ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
Police के मुताबिक, Sunday की देर रात Police को यह सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी सिकंदर सहनी उर्फ सिकी सहनी अपने अन्य साथियों के साथ राजेपुर थाना क्षेत्र में आया हुआ है तथा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है.
पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) के Police अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने Monday को बताया कि उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए राजेपुर थाना एवं विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की एक टीम को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा गया.
बताया गया कि जब उक्त टीम राजेपुर थाना क्षेत्र के मधुआहा तुरहा टोली महमदपुर सागर जाने वाली सड़क के पास पहुंची तो दो व्यक्ति बाइक से आते दिखाई दिए. जब Police ने रूकने का इशारा किया, तो दोनों अपराधकर्मियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिससे Governmentी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. इसके बाद Police ने भी मोर्चा संभाला और चेतावनी देते हुए आत्मरक्षार्थ नियंत्रित फायरिंग शुरू कर दी.
इस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी सिकंदर सहनी उर्फ सिकी सहनी के दाहिने पैर में एक गोली लगी. इसके बाद घायल सिकंदर सहनी को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से एक देशी पिस्तौल, लोडेड मैगजीन के साथ अपराधी की एक मोटरसाइकिल बरामद की गई. अंधेरे का फायदा उठाकर उसका एक साथी भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी के लिए Police छापेमारी कर रही है.
बताया गया कि घायल सिकंदर सहनी को इलाज के लिए मधुबन स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी रेफर किया गया. Police के मुताबिक, सिकंदर सहनी के ऊपर विभिन्न जिलों में हत्या, डकैती, लूट और आर्म्स एक्ट के दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं. मोतिहारी Police ने उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है.
–
एमएनपी/एबीएम
You may also like
अजीबो गरीब: यहां बेटी को करनी होती है अपने ही` पिता से शादी, जानें वजह
क्रिकेट इतिहास में नहीं देखा होगा ऐसा डिस्मिसल, विकेट देखकर आप भी सिर पकड़ लेंगे!
एक माह तक करें इन तीन चीज़ो का सेवन शरीर` ऐसा बनेगा कि लोग पूछने लगेंगे
AI में नैतिक सोच की कमी परेशान करने वाली, व्यक्तित्व के अधिकारों की किसी को परवाह नहीं
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की, दीपावली की शुभकामनाएं दीं