New Delhi/Lucknow, 11 नवंबर . दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार बम धमाके में उत्तर प्रदेश के कई लोगों की मौत हुई है. इसमें अमरोहा के रहने वाले अशोक कुमार और लोकेश अग्रवाल भी शामिल हैं. पीड़ित परिवारों ने मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है. प्रशासन ने उन्हें आश्वासन देकर शांत कराया.
एक व्यक्ति ने बताया कि हमने जिलाधिकारी को फोन कर पीड़ित परिवार की गंभीर स्थिति के बारे में बताया. जिलाधिकारी ने इलाके के सीओ और एसडीएम को भेजा, लेकिन शुरुआत में कोई कार्रवाई नहीं हुई. जब ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू किया तो प्रशासनिक अधिकारियों ने हमें आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी.
परिवार को यह भी भरोसा दिया गया कि Chief Minister राहत कोष से 10 लाख रुपए दिलाने की व्यवस्था भी की जाएगी.
कार ब्लास्ट में मेरठ का मोहसिन भी मारा गया. पूरा परिवार फिलहाल दिल्ली पहुंचा हुआ है. मोहसिन की मां ने को बताया कि वह रोजगार की तलाश में मेरठ से दिल्ली आया था. यहां वह ई-रिक्शा चलाता था. बहू ने हमें फोन करके घटना की जानकारी दी.
मोहसिन के भाई ने बताया कि करीब 6:45 बजे हमें पता चला कि मेरा भाई घर नहीं पहुंचा है. मेरी भाभी ने हमें फोन करके बताया.
उत्तर प्रदेश के शामली के झिंझाना में भी शोक की लहर है. कॉस्मेटिक्स की दुकान के मालिक 22 वर्षीय नौमान की मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हुआ है. नौमान अपनी दुकान के लिए सामान लेने दिल्ली गया था, लेकिन कार विस्फोट में मारा गया.
चाचा फुरकान कहते हैं, “हमारा भतीजा नौमान कॉस्मेटिक की दुकान चलाता था. वह अपने चचेरे भाई अमन के साथ सामान खरीदने दिल्ली गया था. दुर्भाग्य से बाजार के पास ही एक दुर्घटना हो गई. बाद में हमें पता चला कि नौमान की मौत हो गई है. अमन को लोक नायक अस्पताल ले जाया गया.”
–
डीसीएच/वीसी
You may also like

Bihar Voting: बिहार में दूसरे चरण के चुनाव में वोटिंग में टॉप पर प्राणपुर, सबसे कम मतदान भागलपुर में

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में कोर्ट के पास खौफनाक आत्मघाती हमला, 12 की मौत, 21 घायल!

Peoples Insight Bihar Exit Poll Result 2025: पीपुल्स इनसाइट के एग्जिट पोल में एनडीए की लॉटरी, जानें कितनी साटें मिलने का है अनुमान

फर्जी किंग का करियर बर्बाद होने की ओर... वनडे में खेली टेस्ट से भी धीमी पारी, बाबर आजम का बुरा हाल

नायब सैनी ने दिल्ली विस्फोट पर जताया दुख, बोले-जांच एजेंसियां अलर्ट पर, कई तथ्य मिले




