New Delhi, 30 अक्टूबर . Political ड्रामा सीरीज ‘महारानी’ अपने चौथे सीजन के साथ लौटने को तैयार है. पिछले तीन सीजन दर्शकों को बिहार की राजनीति और उसकी जटिल दुनिया में गहराई से ले गए हैं, और अब चौथा सीजन आने वाला है.
हुमा कुरैशी अपने किरदार रानी भारती के रूप में फिर से स्क्रीन पर नजर आएंगी. पहले सीजन से ‘महारानी’ से जुड़े रहने पर एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने अगर ननिहाल के बाद कहीं सबसे ज्यादा समय बिताया है, तो वह ‘महारानी’ का सेट है.
आईएएनस को दिए इंटरव्यू में हुमा कुरैशी ने बताया कि ‘महारानी’ एक तरह का Political फैंटेसी शो है. यह राजनीति और जीवन की कुछ घटनाओं से प्रेरित हो सकता है, लेकिन पूरी तरह काल्पनिक है. इसमें असली जीवन के लोगों से मिलती-जुलती परिस्थितियां हो सकती हैं. शो का असली मकसद दर्शकों को एक ऐसी दुनिया दिखाना है, जहां भावना, रिश्ते और मानवीय संघर्ष सबसे महत्वपूर्ण हैं.
रानी भारती का किरदार समय के साथ कई बदलावों से गुजरा है. अपने किरदार को लेकर हुमा ने कहा, ”रानी के आदर्श और Political चालाकी के बीच संतुलन बनाना मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती थी. इस किरदार के साथ मेरा जुड़ाव बहुत गहरा है.”
उन्होंने आगे कहा, ”अपने करियर में, ननिहाल के बाद मैंने सबसे ज्यादा समय ‘महारानी’ के सेट पर बिताया है. रानी भारती और उस दुनिया का हिस्सा बनना मेरे लिए खास अनुभव रहा है और मैं उम्मीद करती हूं कि यह सफर कई सालों तक चलता रहे.”
चौथे सीजन में दो नए कलाकार, राजेश्वरी सचदेव और दर्शील सफारी जुड़ रहे हैं. इसका निर्देशन पुनीत प्रकाश ने किया है, जबकि प्रोड्यूस कांगड़ा टॉकीज प्राइवेट लिमिटेड ने किया है. निर्माण सुभाष कपूर ने किया है. इसके मुख्य कलाकारों में हुमा कुरैशी, श्वेता प्रसाद, विपिन शर्मा, अमित सियाल, विनीत कुमार, शार्दुल भारद्वाज, कनी कुसरुति, और प्रमोद पाठक शामिल हैं.
‘महारानी 4’ सोनी लिव पर 7 नवंबर से स्ट्रीम होगी.
–
पीके/वीसी
You may also like

हरमनप्रीत कौर भले ही शतक से चूकी, लेकिन जीत लिया करोड़ों फैंस का दिल, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के रिकॉर्ड को तोड़ा

सपना अभी पूरी तरह साकार नहीं हुआ है: जेमिमा रोड्रिग्स

Bihar Election: मोकामा में जन सुराज के समर्थक की हत्या, जानिए बिहार में चुनावी हिंसा का काला इतिहास

प्रधानमंत्री मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर 1220 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का ई-शुभारंभ एवं ई-लोकार्पण किया

दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, पुराने वाहनों के एनओसी पर लगाई गई समय सीमा खत्म




