काबुल, 20 अगस्त . पश्चिमी अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में हुई एक घातक सड़क दुर्घटना में कम से कम 64 यात्रियों की मौत हो गई. प्रांत के बचाव विभाग के प्रमुख अब्दुल जहीर नूरजई ने Wednesday को यह जानकारी दी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अधिकारी के हवाले से बताया, Tuesday रात एक यात्री बस ईरान को अफगानिस्तान के हेरात शहर से जोड़ने वाली सड़क पर एक मोटरसाइकिल और मिनी ट्रक से टकरा गई. इससे हुए भयानक हादसे में करीब 64 लोगों के मारे जाने की खबर है. दुर्घटना में तीन व्यक्तियों के घायल होने की जानकारी भी है.
अधिकारी के मुताबिक मृतकों में अधिकांश महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. मृतक अफगान शरणार्थी थे, जो ईरान से अपने वतन वापस लौट रहे थे.
एक अन्य अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यात्री बस में आग लग गई और कई शवों की पहचान नहीं हो पाई है. पीड़ितों की संख्या बढ़ सकती है.
प्रांतीय पुलिस कार्यालय के मुताबिक, इस महीने की शुरुआत में, उत्तरी अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत में दो सड़क दुर्घटनाओं में सात यात्रियों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया.
शहर-ए-बजर्ग जिले में हुई पहली दुर्घटना में पांच यात्रियों की मौत हो गई थी. वहीं, एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, एक दूसरी दुर्घटना में पड़ोसी रघिस्तान जिले में एक कार के पलट जाने से दो यात्रियों की मौत हो गई.
समाचार एजेंसी बख्तर के मुताबिक, 31 जुलाई को इसी तरह की एक घटना में, मध्य अफगानिस्तान के बामियान प्रांत में एक वाहन के सड़क से उतरकर पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
बख्तर ने प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता मोहम्मद खवानी रसा के हवाले से बताया कि यह दुर्घटना याकावलांग जिले के कोटल बुकाक इलाके में हुई, जहां एक मिनी बस तकनीकी खराबी के कारण पलट गई, जिससे एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई और महिलाओं और बच्चों सहित 14 अन्य घायल हो गए.
–
पीएके/एबीएम
You may also like
राजस्थान के 28 जिलों में बारिश का अलर्ट
बिहार के पहले सिक्स लेन औंटा-सिमरिया ब्रिज का प्रधानमंत्री 22 अगस्त को करेंगे उद्धाटन
रात को सोने से पहले खा लें लहसुन की 1 कलीˈ सुबह होगा ऐसा कमाल कि नहीं होगा यकीन
सीएम रेखा गुप्ता पर हमले के आरोपी का चौंकाने वाला खुलासा – 'काल भैरव सपने में आए और आदेश दिया'
मऊ में थाना दास अमीला टर्न पर फ्लाईओवर निर्माण शुरू, ट्रैफिक की समस्या होगी कम