मुंबई, 16 मई . सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया ने अपनी आने वाली फिल्म ‘वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ की नई रिलीज डेट की घोषणा की. यह फिल्म अब 15 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पहले इसे इसी साल रिलीज किया जाना था, लेकिन अब इसको अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
फिल्म का निर्देशन अरुणाभ कुमार और दीपक मिश्रा ने किया है. वहीं, यह एकता कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स और द वायरल फीवर (टीवीएफ) के सहयोग से निर्मित है.
फिल्ममेकर का दावा है कि ‘वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ में जबरदस्त एक्शन और दमदार कहानी देखने को मिलेगी, जो मध्य भारत के जंगली और रहस्यमयी इलाकों पर आधारित है. इसमें दर्शक रोमांचक सफर, सदियों पुरानी गाथाएं और गुप्त मंदिरों से रूबरू होंगे. फिल्म की शूटिंग जंगलों में की गई है, ताकि दर्शक प्राकृतिक खूबसूरती और वास्तविकता का अनुभव ले सकें.
फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा को लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ”जंगल फुसफुसा रहा है. शक्ति 15 मई, 2026 को मुक्त होगी. तैयार हो जाइए बड़े पर्दे पर एक रोमांचक सफर के लिए.”
हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था. टीजर की शुरुआत में एक महिला रेड कलर की साड़ी में कार से बाहर निकलती नजर आई और दौड़ते हुए जंगल की ओर जाती है. इस दौरान उसके पैर में कांटा चुभ जाता है और खून आने लगता है, बावजूद इसके वह नहीं रुकती. इसके बाद दिखाया जाता है कि वह जंगल में एक दिया जलाकर आगे बढ़ती है. इस दौरान उसके सामने एक चेतावनी भरा बोर्ड आता है, जिस पर लिखा है, ‘सूर्यास्त के बाद जंगल में प्रवेश वर्जित है’, यह देखने के बाद वह डर जाती है और अपनी साड़ी से चेहरे को ढंककर, हाथ में मशाल लिए जंगल के बीच दौड़ने लगती है. फिर अचानक जंगल के दोनों तरफ लाल रंग की आंखें दिखती हैं, जैसे जंगल जाग गया हो.
इस फिल्म की घोषणा पिछले साल छठ के मौके पर हुई थी. मेकर्स ने तब यह भी कंफर्म किया था कि फिल्म अगले साल यानी 2025 में छठ उत्सव के दौरान रिलीज की जाएगी. लेकिन अब यह अगले साल 15 मई 2026 को रिलीज होगी.
–
पीके/केआर
You may also like
सलमान रुश्दी पर हमला करने वाले हादी मतर को 25 साल की सज़ा
भारत पाक के बीच तनाव के बाद नेटफ्लिक्स डॉक्युमेंट्री अमेरिकन मैनहंट: ओसामा बिन लादेन के रिलीज़ ने लोगों को किय है रोमांचित....
गायत्री मंत्र पढ़ने का सबसे शुभ समय क्या है? 3 मिनट के वीडियो में जानिए कितनी बार जाप से मिलते है चमत्कारी फायदे
Dahaad Season 2: Sonakshi Sinha और Gulshan Devaiah की वापसी
एलपीजी पाइप को मुंह में डालकर आग लगा दी, दारोगा की बहन की बेरहमी से हत्या