New Delhi, 1 नवंबर . अदरक का इस्तेमाल हर घर में होता है. अदरक चाय और खाने को स्वादिष्ट बनाने के साथ-साथ शरीर को गर्म रखने का भी काम करती है.
आयुर्वेद में अदरक को औषधि माना गया है, लेकिन अदरक का पानी शरीर के लिए कितना लाभकारी है, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. अदरक का पानी कई बीमारियों को दूर करने में मदद करता है, खासकर सर्दियों में.
अदरक का स्वाद तीखा, कड़वा और कभी-कभी कसैला भी होता है, इसलिए अदरक का सेवन कुछ चीजों को मिलाकर करना चाहिए. अदरक का पानी खांसी, जुखाम, सर्दी, कब्ज और जोड़ों के दर्द जैसी समस्याओं में आराम देता है, लेकिन इसके सेवन की विधि को जानना भी जरूरी है. अलग-अलग परेशानी में अदरक के पानी के साथ अलग-अलग चीजों का मिश्रण बनाकर लिया जाता है.
अगर पाचन संबंधी परेशानी है तो इसके लिए अदरक को पानी में उबालकर सेंधा नमक और नींबू की कुछ बूंदे डालकर इसका सेवन करें. इसे खाना खाने से एक घंटे पहले लेना चाहिए. सर्दी-खांसी में अदरक लाभकारी है. अदरक के पानी के सेवन से पुरानी से पुरानी कफ आराम से बाहर आ जाती है और खांसी में भी आराम मिलता है. इसके लिए अदरक के गुनगुने पानी में शहद मिलाकर लिया जा सकता है या फिर पानी में अदरक, काली मिर्च और तुलसी को मिलाकर काढ़ा बनाया जा सकता है. ये सिर्फ सर्दी और खांसी में नहीं, बल्कि बुखार में भी आराम देती है.
कई बार ऐसा होता है कि कम खाने के बाद भी वजन धीरे-धीरे बढ़ता रहता है. खासकर महिलाएं अपने बढ़ते वजन को लेकर काफी परेशान रहती हैं. ऐसे में सुबह खाली पेट अदरक को पानी में उबालकर उसमें नींबू मिलाकर लेना चाहिए. इससे पेट की चर्बी कम होने लगेगी. सिर दर्द की समस्या या अच्छे से नींद न आने की दिक्कत होती है तो इसके लिए अदरक का पानी दवा की तरह काम करता है. अदरक मन और तन दोनों को शांत करता है और सिर दर्द और बदन दर्द में राहत देता है. अदरक का सेवन करने से मस्तिष्क में ऑक्सीजन का संचार होता है और नींद लाने वाले हार्मोन मेलाटोनिन का उत्पादन सही तरीके से होता है.
–
पीएस/डीकेपी
You may also like

सबसे सामने मत पूछो... पाकिस्तान के हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल टेस्ट पर ख्वाजा आसिफ ने बढ़ाया सस्पेंस, क्या है सच्चाई

दुलारचंद मर्डर बना राजनीतिक मुद्दा, लेकिन आपराधिक छवि वाले प्रत्याशियों की एनडीए-महागठबंधन में भरमार, देखिए लिस्ट

IND vs AUS: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे T20I में चुनी गेंदबाजी, संजू सैमसन समेत 3 खिलाड़ी बाहर

अलीबाग में शाहरुख के 60वें जन्मदिन का जश्न, करण जौहर से रानी मुखर्जी, अनन्या पांडे तक, एक छत के नीचे कई सितारे

अपनीˈ लाल साड़ी का पल्लू लहरा कर महिला ने रुकवाई ट्रैन टूटी पटरी पर गुजरने वाली थी रेलगाडी﹒




