बीजापुर, 11 सितंबर . छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादी विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल की है. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों गंगालूर, भैरमगढ़, आवापल्ली, उसूर और तर्रेम में चलाए गए अभियान में कुल 26 सक्रिय माओवादियों को गिरफ्तार किया गया.
इनके कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और माओवादी संगठन के प्रचार-प्रसार से संबंधित सामग्री बरामद की गई. पुलिस के अनुसार, थाना गंगालूर में 3, भैरमगढ़ में 3, आवापल्ली में 8, उसूर में 8 और तर्रेम में 4 माओवादियों को पकड़ा गया.
गिरफ्तार किए गए माओवादियों में कुछ इनामी नक्सली भी शामिल हैं, जिनमें मुन्ना पोटाम (8 लाख रुपये का इनाम), अर्जुन अटामी, पायको माड़वी, कृष्णा पोडियाम, रामा काका और मनी मड़कम (प्रत्येक पर 1 लाख रुपए का इनाम) शामिल हैं.
अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने आईईडी, कुकर बम, टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, डेटोनेटर, मल्टीमीटर, बिजली का तार, बैटरी, जमीन खोदने के औजार और माओवादी संगठन के प्रचार-प्रसार सामग्री जैसे बैनर, पोस्टर और पम्पलेट बरामद किए. पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी लगाने की योजना बना रहे थे.
गंगालूर से गिरफ्तार माओवादियों में गंगालूर थाना से बुधरू डोडी, सुखराम मिड़ियम और भीमा डोडी शामिल हैं. भैरमगढ़ से गिरफ्तार माओवादियों में अर्जुन अटामी, पायको माड़वी और मनीराम ओयाम शामिल हैं. आवापल्ली से गिरफ्तार माओवादियों में कृष्णा पोडियाम, काका लच्छा, मुन्ना गटपल्ली, लिंगा माड़वी, पुनेम सोना, रमेश धुरवा, काका गणेश और हरीश पोड़ियाम शामिल हैं. उसूर से मुन्ना पोटाम , रामा काका, नारायण पास्के, आयता पूनेम, विदा पूनेम, रमेश कुंजाम, गणपत परस्के और एंका परस्के को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तर्रेम से मनी मड़कम, मोटू ओयाम, संदीप बाड़से और जोगा पोड़ियाम को गिरफ्तार किया गया है.
बरामद सामग्री को गवाहों की मौजूदगी में विधिवत जब्त किया गया. सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तारी के बाद सभी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया.
–
पीआईएम/जीकेटी
You may also like
Women's World Cup: स्मृति मंधाना ने बनाया ये विश्व रिकॉर्ड, ये बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम दर्ज करवाई
Vodafone Idea का ₹1,048 प्लान — भारत का BEST 84-दिन का डेटा ऑफर
Congress In Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में अभी नहीं हो सका सीटों का बंटवारा, सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस उठा सकती है ये बड़ा कदम
इन 7-सीटर गाड़ियों की मार्केट में रही धाक, देखें टॉप 10 कारों की लिस्ट, SUV से लेकर MPV तक
ऑटो सेक्टर में फिर छाई टाटा और मारुति! सितंबर में बिक्री के आंकड़े चढ़े ऊपर, रिटेल मार्केट शेयर में हुई बढ़ोतरी