New Delhi, 23 अक्टूबर . आस्था का महापर्व छठ पूजा नजदीक है, और दिल्ली में यमुना नदी के किनारे छठ घाटों पर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. नए घाटों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है, साथ ही जल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) लगातार पानी के सैंपल की जांच कर रहा है, ताकि व्रतियों को स्नान के दौरान किसी भी तरह की परेशानी न हो.
दिल्ली जल बोर्ड में कार्यरत अनिल मिश्रा ने समाचार एजेंसी से बातचीत में बताया कि कालिंदी कुंज में यमुना के जल का समय-समय पर सैंपल लेकर उसकी जांच की जा रही है. हम पानी की गुणवत्ता के पैरामीटर चेक करते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो कि यह स्नान के लिए उपयुक्त है. सैंपल को नियर ओखला लैब में भेजा जाता है, और सभी रिपोर्ट्स के आधार पर हम समन्वय करते हैं. वर्तमान में जल की गुणवत्ता स्नान के लिए ठीक है.
उन्होंने यह भी बताया कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के कार्य में सुधार हुआ है.
बता दें कि Wednesday को दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने छठ पर्व की तैयारियों के तहत वजीराबाद स्थित छठ घाटों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए. सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि श्रद्धा, आस्था और शुचिता के इस पर्व को लेकर दिल्ली Government उत्साहित है. Government का संकल्प है कि छठ व्रतधारियों को पूरा सम्मान और अपनापन मिले.
Chief Minister ने यह भी कहा कि छठ महापर्व के दौरान Government की ओर से श्रद्धालुओं को पूरी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि छठ पर्व पर प्रकृति के प्रति समर्पण हमें पर्यावरण की सुरक्षा का भी संदेश देता है. Chief Minister का स्पष्ट निर्देशा था कि घाट पर स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम और भीड़ प्रबंधन की सभी तैयारियां समयबद्ध और व्यवस्थित ढंग से पूरी की जाएं, ताकि छठ पर्व के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.
दिल्ली Government का लक्ष्य है कि छठ पर्व केवल एक धार्मिक आयोजन न होकर स्वच्छता, संस्कृति और सुशासन का प्रतीक बने. Government यह सुनिश्चित करने के लिए प्रभाव रूप से कार्यरत है कि हर श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के पूजा-अर्चना कर सके.
–
डीकेएम/पीएसके
You may also like

मर्जी आलाकमान की और बलि अल्लावरु की! इससे पहले भी दो बिहार प्रभारी ऐसे ही 'चलता' कर दिए गए थे, सवाल तो उठेंगे ही

Box Office: आयुष्मान खुराना की 'थामा' ने तीसरे दिन भी की बम्पर कमाई, 'एक दीवाने की दीवानियत' पीछे रहकर भी गई जीत

आंध्र प्रदेश बस हादसे पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया, 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि की घोषणा

ICC Women's World Cup: प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड

बुढ़ापे की लाठी कहा जाता है ये छोटा सा पौधा, न` कोई केमिकल, न साइड इफेक्ट, ये देसी पौधा अकेले ठीक कर सकता है कई बीमारियां




