Mumbai , 13 अक्टूबर . टी-सीरीज ने अपने प्रशंसकों को भक्ति के रंग में रंगने के लिए हाल ही में मिक्स टेप सीरीज शुरू की है, जिसका चौथा भक्ति गीत ‘कीजै केशरी के लाल / मारुति नंदन’ उन्होंने Monday को रिलीज किया है.
टी-सीरीज ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर नया भक्ति गीत ‘मारुति नंदन’ रिलीज किया. इस गीत को टी-सीरीज मिक्सटेप भक्ति सीरीज के चौथे एपिसोड के तहत पेश किया गया है.
गाना रिलीज कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, “बजरंगबली के भजन भक्तों को अटूट शक्ति देते हैं. ‘कीजै केशरी के लाल / मारुति नंदन’ भजन को सुनिए टी-सीरीज मिक्सटेप भक्ति एपिसोड 4 में.”
‘मारुति नंदन’ को मशहूर जोड़ी मीट ब्रोस और गायक अंकित तिवारी ने अपनी मधुर आवाज में गाया है.
गाने के वीडियो में सारे गायक एक स्टूडियो में भक्ति भाव के साथ इस भजन को गाते नजर आ रहे हैं. वीडियो का प्रस्तुतीकरण आधुनिक और आकर्षक है, जो नई पीढ़ी को भी भक्ति संगीत से जोड़ने में कारगर है.
टी-सीरीज ने अपनी मिक्सटेप भक्ति सीरीज के जरिए पुराने भजनों को नए और आधुनिक संगीत के साथ प्रस्तुत करने की अनूठी पहल शुरू की है. इस सीरीज का निर्माण भूषण कुमार ने किया है और इसका उद्देश्य India की समृद्ध आध्यात्मिक परंपरा को युवा पीढ़ी तक पहुंचाना है, साथ ही भजनों की मूल भावना को बरकरार रखना है. यह सीरीज कुल आठ एपिसोड की है, जिसमें 16 भक्ति गीत शामिल हैं. इन गीतों को 17 गायकों ने अपनी आवाज दी है.
इससे पहले, मिक्सटेप भक्ति सीरीज के पहले एपिसोड में ‘आ मां आ तुझे दिल ने पुकारा-प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी’, दूसरे में ‘लेके पूजा की थाली-मैं बालक तू माता’, और तीसरे में ‘गोविंद बोलो-श्री कृष्णा गोविंद हरे मुरारी’ जैसे भजनों को रिलीज किया गया था. ये सभी गीत भक्तों के बीच खूब पसंद किए जा रहे हैं.
‘मारुति नंदन’ का यह नया भजन भी भक्ति और आधुनिकता का अनूठा संगम है. टी-सीरीज की इस पहल को social media पर खूब सराहना मिल रही है.
–
एनएस/डीएससी
You may also like
जीएसटी सुधार से प्रोडक्ट्स सस्ते हुए, मध्यम वर्ग के लिए खरीदना हुआ आसान
सुल्तान जोहर कप में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानियों संग किया हाई-फाइव? वायरल वीडियो में दंग करने वाले विजुअल
मेडागास्कर में तख्ता-पलट, सेना ने संभाली कमान
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता हुई खराब, स्मॉग का खतरा बढ़ा (लीड-1)
India To Resume International Postal Services To US : अमेरिका के लिए फिर से शुरू हो रही डाक पार्सल सेवाएं, सीमा शुल्क छूट खत्म किए जाने के चलते भारत ने लगाई थी रोक