मोगा, 19 सितंबर . पंजाब के मोगा जिले में Friday को Police ने नशा तस्करी और अपराध पर शिकंजा कसने के लिए सघन सर्च ऑपरेशन चलाया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बड़ी संख्या में Police बल के साथ विभिन्न संदिग्ध इलाकों में छापेमारी की गई. टीमों ने संदिग्ध घरों की तलाशी ली और सड़कों पर खड़े वाहनों की बारीकी से जांच की. इस अभियान का मकसद नशा माफिया को जड़ से उखाड़ फेंकना है, जिससे इलाके में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
मोगा के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ Police (डीएसपी) ने बताया कि चंदन नगर और एमपी बस्ती जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में करीब 25 संदिग्ध ठिकानों पर छापा मारा गया.
उन्होंने कहा, “ये ऑपरेशन नशे के सौदागरों को चेतावनी है. अगर वे अपने गैरकानूनी धंधे से बाज नहीं आए, तो सख्त कार्रवाई के तहत जेल की हवा खानी पड़ेगी.”
डीएसपी के मुताबिक, ऐसे अभियानों से Police को महत्वपूर्ण सुराग और बरामदगी मिलती रहती है. बीते दिनों ही मोगा Police ने एक बड़े खुलासे में 350 ग्राम हेरोइन जब्त की थी, जिससे नशा तस्करी के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह सर्च ऑपरेशन मोगा Police की चल रही मुहिम का हिस्सा है, जो नशे और अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर आधारित है.
डीएसपी ने स्पष्ट किया कि ये कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी, ताकि नशा माफिया और अन्य अपराधियों पर पूरी तरह शिकंजा कसा जा सके. उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत Police को सूचना दें. इससे न केवल नशे का जाल टूटेगा, बल्कि युवाओं को इस घातक जाल से बचाया जा सकेगा.
–
एसएचके/डीएससी
You may also like
मोहन यादव ने आगरा पहुंचकर संघ पदाधिकारी के दिवंगत पिता को दी श्रद्धांजलि –
गाड़ी खराब होने पर रोड किनारे सो रहे थे, ट्रक से कुचलकर 4 लोगों की मौत, प्रयागराज में दर्दनाक हादसा
ये है दुनिया की सबसे अमीर` और सुंदर क्रिकेटर 5 साल में टूटी शादी। कम उम्र के खिलाड़ी से है संबंध
पति ने कहा- 'तेरे जैसी 300 रुपये में बिकती हैं', पत्नी ने थाने में खोला सनसनीखेज राज!
राहुल गाँधी ने 'हाइड्रोजन` बम' कहकर बनाई जिस प्रेस कॉन्फ्रेंस की हवा, PC शुरू होने पर उसे खुद किया फुस्स: CEC ज्ञानेश कुमार पर लगाए 'वोट चोरी' करवाने के इल्जाम!,